Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने मधुबाला की खूबसूरती को किया सलाम...

'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने मधुबाला की खूबसूरती को किया सलाम...
, शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (20:30 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के एक प्रमुख अखबार ने अपने एक खंड में बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला को दुनियाभर की 15 असाधारण महिलाओं के साथ जगह दी है। गुजरे जमाने की इन महिलाओं को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि देते हुए 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपने नए खंड 'ओवरलुक्ड' में इनके योगदान का जिक्र किया है।


अखबार ने लिखा कि वर्ष 1851 से 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में प्रकाशित जीवन परिचय खंड में श्वेत व्यक्तियों को प्रमुखता दी जाती थी लेकिन अब हमने 15 असाधारण महिलाओं की कहानियां भी शामिल की हैं। अखबार ने लिखा कि जीवन परिचय में किसी शख्स की मृत्यु से अधिक उसके जीवन के बारे में लिखा जाता है। उनके आखिरी शब्द, उनकी यादें और अपने-अपने क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया जाता है।

अखबार में मधुबाला का जीवन परिचय आयशा खान ने लिखा है। इस खूबसूरत अभिनेत्री की तुलना अक्सर मर्लिन मुनरो से की जाती है। अखबार उन्हें याद करते हुए लिखता है कि महज 16 साल की उम्र में अशोक कुमार के साथ वे फिल्म 'महल' में दिखीं और इसके ठीक 20 साल बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बेपनाह खूबसूरती की मलिका और अपने अंदर अथाह दर्द समेटने वाली मधुबाला का जीवन किसी फिल्म से कम नहीं था, जिसमें सबकुछ था- शानदार करियर, असफल प्रेम कहानी और आखिरकार गंभीर बीमारी से मौत!
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जियो टीवी पर अपने हिसाब से क्रिकेट मैच देख सकेंगे उपयोक्ता