Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में भूकंप से 42 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में भूकंप से 42 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (08:38 IST)
जकार्ता। जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार सुबह आए भूकंप के जोरदार झटकों से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और अन्य 650 घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।पश्चिम सुलावेसी प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डारनो माजिद के हवाले ने कहा कि भूकंप के तेज झटके से मजीने जिले में 8 और ममुजु में 34 लोगों सहित 42 लोगों की मौत हो गई।
वेस्ट सुलावेसी में स्थानीय समयानुसार 2 बजकर 28 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र माजीन के उत्तर-पूर्व से 6 किलोमीटर दूर और जमीन सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के तेज झटकों से सैकड़ों भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है और 300 से अधिक मकान बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 पर समाप्त