Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Colombia plane crash : अमेज़ॅन के जंगलों में 40 दिन बाद मौत को मात देकर यूं जिंदा निकले 4 बच्चे

Colombia plane crash : अमेज़ॅन के जंगलों में 40 दिन बाद मौत को मात देकर यूं जिंदा निकले 4 बच्चे
, शनिवार, 10 जून 2023 (19:43 IST)
अमेज़ॅन  के घने और खतरनाक जंगल हो। प्‍लेन क्रेश होकर ऐसे जंगल में नेस्‍तनाबूत हो जाए। ऐसे में किसी का जिंदा बचना मुश्‍किल ही नहीं, नामुमकिन है। लेकिन बच्‍चे अगर मौत को मात देकर जिंदा निकल आए,वो भी 4 दिनों के बाद तो इसे मौत पर जिंदगी की जीत ही कहा जाएगा।

दरअसल, एक छोटे विमान दुर्घटना के बाद कोलंबियाई अमेज़ॅन रेन फॉरेस्ट में 1 महीने से अधिक समय से लापता 4 स्वदेशी बच्चे जिंदा मिले हैं। इस बारे में खुद राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए राजधानी बोगोटा में मीडिया से कहा, ‘आज का हमारा दिन जादुई रहा’

उन्होंने कहा, ‘बच्चे कमजोर हैं और फिलहाल डॉक्टरों को अपना काम करने दें’ राष्ट्रपति ने इससे पहले ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें कई लोग दिख रहे थे। इसमें से कुछ ने सैन्य वर्दी पहन रखी थी और जंगल में तिरपाल पर बैठे बच्चों की देखभाल कर रहे थे।

एक रेस्क्यू टीम मेंबर ने सबसे छोटे बच्चे के मुंह पर एक बोतल रखी, जिसे उसने अपनी बांहों में पकड़ रखा था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पूरे देश के लिए खुशी! कोलंबिया के जंगल में 40 दिन पहले खो गए 4 बच्चे जिंदा मिल गए हैं’

रक्षा मंत्रालय द्वारा शुक्रवार देर रात साझा किए गए वीडियो में बच्चों को एक हेलीकॉप्टर में ले जाते हुए दिखाया गया है। मूल रूप से ह्यूटोटो स्वदेशी समूह के बच्चे- 13, नौ, चार और एक साल की आयु के हैं और 1 मई से जंगल में अकेले भटक रहे थे। जब से उनका सेसना 206 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

AAP को उम्मीद अध्यादेश के खिलाफ रैली में 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद