Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Israel Hamas War: इजराइल के हमले और तेज, गाजा में 13 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजराइल के हमले और तेज, गाजा में 13 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (12:28 IST)
राफा (गाजा पट्टी)। Israel Hamas War: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) द्वारा हमास (Hamas) की संघर्षविराम शर्तों को अस्वीकार करने और दक्षिणी गाजा शहर में हमले बढ़ाने का संकल्प व्यक्त करने के बाद गाजा पट्टी के राफा में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए। जो बाइडन (Joe Biden) ने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को अविश्वसनीय बताया।
 
बाइडन ने सैन्य कार्रवाई को अविश्वसनीय बता : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को अविश्वसनीय बताया और कहा कि वह युद्ध में संघर्षविराम के लिए इजराइल तथा हमास पर लगातार दबाव डालने का काम कर रहा है। बाइडन ने गुरुवार शाम को खुफिया जानकारी को संभालने से संबंधित एक विशेष वकील की रिपोर्ट पर बयान देने के बाद कहा  कि जैसा कि आप जानते हैं, मेरा मानना है कि गाजा पट्टी में हो रही कार्रवाई चरम पर है।
 
गाजा पट्टी की आधी से अधिक आबादी राफा में : गाजा पट्टी की आधी से अधिक आबादी राफा में आ गई है, जो मिस्र से लगता एक शहर है जिसकी ज्यादातर सीमा प्रतिबंधित है और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मुख्य प्रवेश बिंदु है। मिस्र ने चेतावनी दी है कि यहां कोई भी जमीनी कार्रवाई या सीमा पार बड़े पैमाने पर विस्थापन की घटना इजराइल के साथ उसकी 40 साल पुरानी शांति संधि को कमजोर कर देगी।
 
कुवैती अस्पताल के अनुसार हमलों में 2 महिलाओं और 5 बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए। इजराइल के 4 महीने से जारी हवाई और जमीनी हमलों में 27,000 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे गए। इजराइल के हमलों ने अधिकांश लोगों को उनके घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और एक चौथाई आबादी को भुखमरी की ओर धकेल दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और 2 बेटियों की जमानत