Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शराब के एक ग्‍लास और जूतों की कीमत कितनी हो सकती है, अगर वो विंस्टन चर्चिल के हों!

शराब के एक ग्‍लास और जूतों की कीमत कितनी हो सकती है, अगर वो विंस्टन चर्चिल के हों!
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (14:23 IST)
इस समय पूरे सोशल मीड‍िया में सिर्फ विंस्‍टन चर्चिल के शराब के ग्‍लास और उनके जूतों की चर्चा हो रही है। उनकी कीमत को लेकर। यह कीमत इतनी है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ग्‍लास और जूतों की कीमत कितनी हो सकती है।

अगर कोई कहे कि जूतों की कीमत 40 लाख, तो सुनने वाला हर शख्स निश्चित ही हैरान हो जाएगा लेकिन ब्रिटेन में इतने मंहगे जूते नीलाम हुए हैं। हालांकि ये जूते कोई आम जूते नहीं है, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे सर विंस्टन चर्चिल के मखमली जूतों की एक जोड़ी लगभग 40,000 पाउंड में नीलाम हुई है।

इन 'लग्जरी जूतों' पर वार टाइम लीडर्स के इनिशियल्स (नाम का पहला अक्षर) की एंब्रॉयडरी की गई है। जूतों को एक बड़े ब्रांडी ग्लास के साथ नीलाम किया गया है। ये गिलास भी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल का है। जूते 29 सेंटीमीटर लंबे हैं और सोने के धागों से वार टाइम लीडर्स के नाम के पहले अक्षर उकेरे गए हैं।

ये जूते 1950 के दशक के बताए जा रहे हैं। नीलामी से पहले इनकी कीमत 10,000 और 15,000 पाउंड तक लगाई जाने की उम्मीद थी लेकिन खरीदार ने 39,040 पाउंड यानी 39,52,447 रुपये में इन्हें खरीदा  गया। इसी तरह 21 सेमी के ब्रांडी ग्लास की कीमत 7,000 से 10,000 पाउंड तक आंकी जा रही थी लेकिन ये भी 18,300 पाउंड में बिका।  यूके का एक प्राइवेट कलेक्टर इनका मालिक था।

मौजूदा मालिक ने 1998 में चप्पल और ब्रांडी का गिलास खरीदा था। जूते और ब्रांडी का गिलास बेलामेन ऑक्शनर्स द्वारा नीलाम किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ममता पर 'हमले' का मामला गरमाया, भड़के TMC कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकीं