Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

साइबर सुरक्षा पर परिसंवाद का आयोजन

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2023 (14:58 IST)
इंदौर। रुस्तमजी आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (RAPTC) इंदौर एवं युवा पत्रकार एकता मंच (YPEM) इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में 'वर्तमान समय में साइबर क्राइम : चुनौतिया और उपाय' विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजीपी डॉ. वरुण कपूर थे और अध्यक्षता म.प्र. हाईकोर्ट पूर्व जज सुशील कुमार गुप्ता ने की। वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रामगुलाम राजदान, कर्नल डॉ. अजय सिंह, राष्ट्रीय-स्तर के साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे।
 
इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए युवा पत्रकारों को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। RAPTC के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह ने संस्था का परिचय के साथ सभी का स्वागत किया। 
 
मुख्य वक्ता एडीजीपी डॉ. वरुण कपूर ने अपने संबोधन में और देश में हर दिन हो रहे साइबर अपराध व ऑनलाइन धोखाधड़ी के संक्षिप्त परिचय के साथ नवीनतम साइबर अपराध ट्रेंड के बारे मे जानकारी दी। एडीजी कपूर बताया कि साइबर अपराध से सिर्फ आप ही अपने आप को बचा सकते हैं क्योंकि यह आपके और आपके डिवाइस के द्वारा ही संभव होता है।
 
उन्होंने यह भी बताया यह हमें यह समझना होगा कि असली दुनिया में हमें खतरा दिखाई देता है तो हम उससे बचने के उपाय कर सकते हैं, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में या वर्चुअल वर्ल्ड में हमें खतरा दिखाई नहीं देता। हमारे सामने सिर्फ व्यक्ति की एक फोटो या आईडी होती है और हम यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह व्यक्ति असली में कैसा दिखता है, कहां रहता है, क्या करता है उसके साथ वाले कैसे लोग हैं। इसलिए इस आभासी दुनिया में ठगे जाने के संभावना बहुत बढ़ जाती है।
 
साइबर अपराध से बचने के उपाय के बारे में कपूर ने कहा- 1. पहला टेक्नोलॉजी का पूरा ध्यान रखें तभी उसे उपयोग करें। 2. दूसरा किसी भी लिंक पर या कोई भी कार्य ऑनलाइन करने से पहले दो बार सोचें। 3. उपकरण की सुरक्षा के लिए हमेशा एंटीवायरस का उपयोग करें। 4. चौथा अनजान लोगों से मित्रता ना करें, ना ही उनकी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करें और उनके द्वारा दी गई किसी लिंक पर क्लिक न करें। 5. सही समय पर सही व्यक्ति को रिपोर्ट करें यदि किसी तरह का अपराध होता है स्थानीय पुलिस थाने को या क्राइम ब्रांच ऑफिस में या फिर साइबर सेल के ऑफिस में रिपोर्ट करें रिपोर्ट करने से पूर्ण जानकारी रखें और सुरक्षित रहें।
प्रो. गौरव रावल ने बताया कि अपने मोबाइल फोन पर यदि उपयोग नहीं हो तो इंटरनेट और ब्लूटूथ को बंद करके रखें। उन्होंने आगे बताया कि आपके मोबाइल उपकरण में कोई मैलवेयर या स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर को प्रवेश कराके आपकी सभी गोपनीय जानकारी (लोकेशन, कॉल रिकार्डिंग, विडियो रिकार्डिंग, फोटो गैलरी आदि में मौजूद) चुराई जा सकती हैं। प्रो. रावल ने सभी को सावधान किया की गूगल असिस्टेंट, सिरी और चैट जीपीटी आपकी सभी जानकारियों को रिकॉर्ड करते हैं। इसलिए इन सर्विसेज का ऑफिशियल उपयोग करने से बचें। 
 
इस अवसर पर युवा पत्रकार एकता मंच के सदस्य, RAPTC इंदौर की उप सेनानी श्रीमती प्राची द्विवेदी, डीएसपी हेमेंद्र सूर्यवंशी, इंस्पेक्टर पूनम राठौर, इंस्पेक्टर पुरषोत्तम बारिया, इंस्पेक्टर जगदीश राठौर सहित इंडक्शन कोर्स के अंतर्गत लगभग 70 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर जज सुशील कुमार गुप्ता, डॉ. रामगुलाम राजदान, कर्नल डॉ. अजय ठाकुर, पत्रकार नवनीत शुक्ला ने भी संबोधित किया। संचालन संगीता सिंह ने किया, आभार पूनम राठौर ने माना। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

આગળનો લેખ
Show comments