Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर से चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए भेजा गया पुणे

इंदौर से चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए भेजा गया पुणे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 12 अगस्त 2024 (16:40 IST)
Chandipura virus : इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवक में चांदीपुरा वायरस (Chandipura virus) जैसे लक्षण मिलने पर उसके नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
खरगोन जिले का रहने वाला है युवक : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवक का नमूना चांदीपुरा वायरस संक्रमण की जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह युवक खरगोन जिले का रहने वाला है और उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल भेजा गया।
 
सैत्या ने बताया कि इंदौर जिले में अब तक चांदीपुरा वायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। चांदीपुरा वायरस के कारण मरीज को बुखार और तीव्र एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होता है। इस रोग के लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। यह बीमारी मच्छरों, किलनी और मक्खी जैसे रोगवाहकों द्वारा फैलती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Murder of female doctor: प्रियंका ने की बंगाल सरकार से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग