Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंदौर : केमिकल डालने से नाले ने उगली जहरीली गैस, लोगों को होने लगी आंखों में जलन, दर्द और उल्टियां

Webdunia
बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (20:05 IST)
इंदौर। शहर की भागीरथपुरा सहित आसपास की बस्तियों में बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाले में बहाए गए रसायन की तेज भभक से लोगों की आंखों में अचानक जलन, दर्द और उल्टियां होने लगीं। इससे अफरातफरी की स्थिति बन गई। बीमार लोगों के इलाज के लिए भागीरथपुरा क्षेत्र में 4 स्थानों पर विशेष शिविर लगाए गए, जहां सुबह से लेकर शाम तक करीब 1,550 लोग पहुंचे। प्राथमिक चिकित्सा के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। नाले से उठ रही रसायन की भभक शाम होते-होते कम हो गई है।

बच्चे हुए बेहोश : खबरों के अनुसार, नाले के पास ही मिशनरी स्कूल में जहरीली गैस के कारण बच्चे बेहोश हो गए, इसलिए स्कूल में बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी गई। हालांकि सभी बच्चों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

टैंकर डाल गया केमिकल : जांच में सामने आया कि यहां बहने वाले नाले में मंगलवार रात कोई टैंकर केमिकल डाल गया था। इसके चलते नाले से गैस निकलने लगी जिसके कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी। नाले से लगी बस्तियों में लोगों को यह शिकायत होने के बाद नगर निगम अमला तुरंत हरकत में आया। नाले में फैली जहरीली गैस की रोकथाम के लिए नगर निगम ने नाले में चूना और केमिकल डाला।

विधायक ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी : क्षेत्र के विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और प्रभावित लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया। मामले की जानकारी विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी दी है।

सीसीटीवी से टैंकर की तलाश : नाले में केमिकल छोड़ने वाले टैंकर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी टैंकर की तलाश कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि आसपास स्थित फैक्टरी से ही केमिकल का टैंकर यहां खाली किया गया है।

यातायात रोकने के लिए पुलिस को किया तैनात : जहरीली गैस के प्रभाव को कम करने के लिए अन्य साधनों का उपयोग भी किया गया। स्थिति को देखते हुए भागीरथपुरा पुल से यातायात को रोक दिया गया है। यहां पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

live : तट से टकराया चक्रवात दाना, ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश, भद्रक में तबाही

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

આગળનો લેખ
Show comments