Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Medicaps और थाईलैंड के DPU विवि के बीच MOU पर हुए हस्ताक्षर

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (16:45 IST)
MoU signed between Medicaps and DPU University : मेडिकैप्स और थाईलैंड के डीपीयू विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में धुराकिज पुन्द्रित यूनिवर्सिटी (DPU), थाईलैंड ने मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

समारोह में एमओयू पर धुराकिज पंडित यूनिवर्सिटी की ओर से वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिरीडेक कुमसुप्रोम और मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी से रजिस्ट्रार पी. सिलुवैनाथन ने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) डीके पटनायक, कुलपति पलाश गर्ग, चांसलर के ओएसडी, डॉ. डीके पांडा, प्रो. कुलपति डॉ. अंकुर सक्सेना, डिप्टी प्रो. वाइस चांसलर, डॉ. रवींद्र पाठक हेड ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स और अतीत कोइराला, निदेशक फॉर स्ट्रैटेजिक अलायंस और फिया फैनिट, वरिष्ठ समन्वयक, स्ट्रैटेजिक अलायंस, डीपीयू, थाईलैंड की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रो. (डॉ.) डीके कुलपति पटनायक ने एमओयू के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, यह समझौता ज्ञापन भारत और थाईलैंड के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाता है। हम इस साझेदारी के माध्यम से अपने छात्रों और संकाय के शैक्षणिक अनुभवों को समृद्ध करने के लिए तत्पर हैं।

डॉ. सिरीडेक कुमसुप्रोम ने कहा की एमओयू दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से शिक्षा, अनुसंधान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, सहयोगी शैक्षणिक कार्यक्रम और शैक्षणिक सामग्री और प्रकाशनों का आदान-प्रदान शामिल हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य अंतर-सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन और जुड़ाव के अवसर प्रदान करना है।

इसके अलावा, ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स के प्रमुख डॉ. रवींद्र पाठक ने बताया कि छात्रों को मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के साथ ही थाईलैंड के धुराकिज पंडित विश्वविद्यालय एवं सैंडर लैंड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम के द्वारा एक से अधिक डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए नीरज कुमार राठौर, अध्यक्ष गौतम बुद्ध एजुकेशन सोसाइटी, प्रतिभा राठौर, मैनेजिंग डायरेक्टर, अवनि ओवरसीज, प्रो. नितिका वत्स, प्रो. नीरज यादव, प्रो. राम बंसल और प्रो. तृप्ति मिश्रा सहित ओआईए टीम के सदस्यों एवं प्रशासन, रजिस्ट्रार कार्यालय का आभार व्यक्त किया।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

जंग शुरू होने के बाद तेजी से घटी यूक्रेन की आबादी

LAC पर गश्त समझौता, चीन के साथ संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

આગળનો લેખ
Show comments