Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, स्याही कारखाना खाक

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, स्याही कारखाना खाक
, बुधवार, 31 जनवरी 2018 (22:41 IST)
इंदौर। शहर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में आज भीषण अग्निकांड में ऑफसेट प्रिंटिंग मशीनों की स्याही बनाने का कारखाना खाक हो गया, जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। प्रशासन को अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।


दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विकराल लपटों ने स्याही कारखाने के पास की दो औद्योगिक इकाइयों को भी आंशिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि लपटों में घिरे स्याही कारखाने में पेट्रो रसायनों के बड़े भंडार के कारण कुछ धमाके भी हुए।

इस कारखाने से उठता गहरा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया। औद्यो​गिक क्षेत्र में भीषण अग्निकांड की सूचना मिलने पर दमकल की 10 गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रुचिका चौहान ने कहा, ​'हमें अग्निकांड में किसी जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।' उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाई में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, औद्योगिक संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश के सचिव योगेश मेहता ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन सेवाओं की बुरी स्थिति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, 'सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में नया फायर ​ब्रिगेड स्टेशन पिछले दो महीने से बनकर तैयार है लेकिन नगर निगम, दमकल विभाग और अन्य सरकारी इकाइयों में समन्वय के अभाव के कारण इसे अब तक शुरू नहीं किया जा सका है।'

मेहता ने कहा कि अग्निकांड में खाक स्याही कारखाने से नए फायर ​ब्रिगेड स्टेशन ​की दूरी केवल 300 मीटर है। अगर यह स्टेशन समय पर शुरू हो गया होता, तो कारखाने में लगी भीषण आग पर जल्द काबू पाया जा सकता था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'भारत माता का मंदिर' बनाने के लिए जमीन आवंटन को हरी झंडी