Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Indore : ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से 2 छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Indore : ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से 2 छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इंदौर , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (23:04 IST)
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक परीक्षण ट्रेन की चपेट में आकर गुरुवार देर शाम 10वीं कक्षा की दो छात्राओं की मौत हो गई जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग ने यह जानकारी दी है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार कैलोद हाला क्षेत्र में रेल पटरी पर हुए हादसे में जान गंवाने वाली लड़कियों की पहचान बबली मासरे (17) और राधिका भास्कर (17) के रूप में हुई है।
 
हादसा तब हुआ, जब रेल पटरी के दोहरीकरण के बाद एक परीक्षण ट्रेन चलाकर इस नवनिर्मित मार्ग को परखा जा रहा था और 10वीं कक्षा की दोनों छात्राएं कोचिंग से घर लौटते वक्त पटरियां पार कर रही थीं। इस नए मार्ग से पहली बार कोई ट्रेन गुजरी थी।
 
 राज्य के कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को हादसे की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने रतलाम के मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को इसकी जांच के निर्देश दिए।
 
डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा हादसे की विस्तृत जांच कराई जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि पटरियों के दोहरीकरण के बाद इस मार्ग पर परीक्षण के बारे में आम लोगों को पिछले दो दिन से अलग-अलग माध्यमों से सूचना देकर आगाह किया जा रहा था कि वे पटरियों पर अनधिकृत रूप से नहीं आएं। भाषा 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश तेज आर्थिक वृद्धि हासिल करने के रास्ते पर, जोखिम से निपटने को आरबीआई तैयार : गवर्नर शक्तिकांत दास