Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में हैलोवीन पार्टी, दीवारों पर उकेरे गए अश्लील चित्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (05:00 IST)
Halloween party at MGM Medical College: इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (MGM Medical College) के परिसर की करीब 150 साल पुरानी इमारत में कथित रूप से हैलोवीन पार्टी (Halloween party) के आयोजन पर भड़के चिकित्सक समुदाय ने मंगलवार को गंगा जल छिड़ककर इस परिसर का शुद्धिकरण किया।
 
इस घटना को लेकर बवाल मचने के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने दावा किया है कि उसने ऐतिहासिक इमारत में कथित हैलोवीन पार्टी की कोई अनुमति नहीं दी थी। चश्मदीदों ने बताया कि ब्रितानी राज में वर्ष 1878 में शुरू किए गए किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की इमारत में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य चिकित्सकों ने गंगा जल छिड़का।ALSO READ: अगले 10 सालों में बढ़ेंगी मेडिकल की 75000 सीटें, अमित शाह ने कहा
 
एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल रोकड़े ने बताया कि हमें पता चला है कि इस ऐतिहासिक इमारत में हाल ही में हैलोवीन पार्टी आयोजित की गई थी। हमने गंगा जल छिड़ककर इस इमारत का शुद्धिकरण किया है। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के प्रबंधन से मांग की कि हैलोवीन पार्टी के नाम पर इस ऐतिहासिक इमारत को बदरंग करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
 
महाविद्यालय के डीन (अधिष्ठाता) डॉ. संजय दीक्षित ने कहा कि हमने जैन सोशल ग्रुप नाम के स्थानीय संगठन के प्रतिनिधियों को किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल का भवन अंदर से देखने भर की अनुमति दी थी। हमने उन्हें हैलोवीन पार्टी की अनुमति नहीं दी थी। दीक्षित ने दावा किया कि इस ऐतिहासिक इमारत में कोई हैलोवीन पार्टी आयोजित नहीं की गई। हम मामले की जांच करके वस्तुस्थिति पता लगाएंगे।ALSO READ: Kolkata rape case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर IMA की बड़ी कार्रवाई, रद्द की सदस्यता
 
बहरहाल, किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की जीर्ण-शीर्ण हो चुकी यह इमारत अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। चश्मदीदों ने बताया कि इमारत की दीवारों पर ओ स्त्री, कल आना (हिन्दी की एक डरावनी-मजाकिया फिल्म से प्रेरित पंक्तियां) के साथ ही अंग्रेजी में कई डरावने वाक्य लिखे दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि इमारत की दीवारों पर अश्लील चित्र और आपत्तिजनक पंक्तियां भी उकेरी गई हैं।
 
शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुमीत शुक्ला ने बताया कि सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों से हमें पता चला कि इस इमारत को हैलोवीन पार्टी के लिए भूतिया भवन के रूप में चित्रित किया गया था। हम ऐसी हरकत बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते, क्योंकि यह इमारत चिकित्सा क्षेत्र की धरोहर है और गुजरे दौर में कई बड़े चिकित्सकों ने इसमें पढ़ाई की थी।
 
शुक्ला, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस इमारत का जीर्णोद्धार करके इसमें इंदौर के चिकित्सा जगत के समृद्ध इतिहास से जुड़ी चीजें संजोई जाएं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 50 की मौत, 20 घायल

तमिलनाडु का अडाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

આગળનો લેખ
Show comments