Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर में सनसनीखेज वारदात, कॉलोनाइजर से लूटा 25 लाख का माल

इंदौर में सनसनीखेज वारदात, कॉलोनाइजर से लूटा 25 लाख का माल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 11 नवंबर 2024 (15:32 IST)
Indore Crime News: इंदौर में आज सुबह-सवेरे एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां के रेसकोर्स रोड (Race Course) पर रहने वाले शहर के नामी कॉलोनाइजर कमलेश अग्रवाल (Kamlesh Agarwal) के घर लूट हो गई। उनकी पत्नी ने 16 सोमवार के व्रत आज पूरे होने पर शाम को उद्यापन (Udyaapan) का कार्यक्रम रखा था कि उक्त वारदात हो गई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलोनाइजर कमलेश अग्रवाल का परिवार रेसकोर्स रोड (रोशन सिंह भंडारी मार्ग) पर रहता है। आज सुबह चाकू और पिस्टल अड़ाकर बदमाश 25 लाख से ज्यादा के जेवर ले गए। मुलजिम सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।ALSO READ: मिजोरम में ऑनलाइन ठगों का कहर, 9 महीने में लूटे 8 करोड़ रुपए
 
इस तरह की वारदात : पार्किंग से गाड़ियां बाहर निकालने के लिए कमलेश और उनका लड़का दिशांत पहुंचे। तभी मोबाइक पर आए 2 युवक घुसे। उन्होंने कमलेश के गले में हाथ डाला तो वो समझ नहीं पाए। युवकों ने पिस्टल निकालकर कमलेश के सीने पर अड़ा दी। लड़के दिशांत पर भी चाकू अड़ा दिया। पास ही रहने वाले पिंकेश शाह को शंका हुई तो वे पहुंच गए। दोनों लुटेरों ने उनको भी घेर लिया।ALSO READ: PNB के लुटेरे को यूपी के लुटरों ने भी लूटा, पुलिस ने एटा से पकड़ा
 
सोने का ब्रेसलेट और अंगूठी छीन ली : हथियार अड़ाने के बाद मुलजिमों ने कमलेश और दिशांत के पास से सोने का ब्रेसलेट और अंगूठी छीन ली। पिंकेश की सोने की चेन छीन ली और 10 मिनट में ही दोनों युवक वारदात कर मोबाइक से भाग गए। जाते-जाते धमका गए कि अगर किसी को कुछ बोला तो हत्या कर देंगे। इस कारण परिवार के सदस्य चुप रहे।ALSO READ: भोपाल में विधायकों-सांसदों के अपार्टमेंट से दिनदहाड़े में लाखों की लूट, अवैध रूप से चल रहा था शराब कंपनी का दफ्तर
 
लुटेरों के जाने के बाद कमलेश चिल्लाए तो परिवार के लोग इकट्ठा हुए। तुकोगंज पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में टीआई समेत बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए। शहर में नाकेबंदी करवा दी है। मुलजिमों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है।
 
मुलजिम जब घर में घुसे तो उन्होंने कमलेश से कहा कि आप हमें जानते हो तो उन्होंने इंकार कर दिया और दोनों ये कहकर उन्हें अंदर ले गए और कहने लगे कि यहां पर हम परिचय प्राप्त करते हैं। कुछ दूर ले जाने के बाद उन्होंने चाकू और पिस्टल निकाल ली। तुकोगंज पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राहुल गांधी का चुनाव सभा में वादा, वायनाड को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन केंद्र