इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के छीपाबाखल में सोमवार तड़के लगी आग में दादा, दादी और पोते की मौत हो गई। लोगों के मुताबिक आग लगने के बाद दो धमाके भी हुए थे, हालांकि ये किस वजह से हुए इसका खुलासा नहीं हो पाया।
पुलिस के मुताबिक छीपा बाखल मस्जिद के पीछे गली नंबर 2 के एक घर में तड़के लगभग 4 बजे आग लग गई। जिस समय घर में आग लगी उस समय 10 लोग घर में थे। दो मंजिला इस मकान में सात लोग नीचे की मंजिल पर सो रहे थे, जबकि 61 साल के सलीम, पत्नी नजमा और 14 वर्षीय पोता कासिम ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। चूंकि मकान पुराना और लकड़ी का बना हुआ था इसलिए आग जल्दी फैल गई।
बताया जाता है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी साढ़े पांच बजे के लगभग पहुंची। तब तक आसपास के लोगों ने ही आग बुझाने की कोशिश की। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। लोगों के मुताबिक आग लगने के बाद दो धमाके भी हुए थे, हालांकि ये किस वजह से हुए इसका खुलासा नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक आग के कारण ऊपरी मंजिल का हिस्सा गिर गया था, जिसके चलते शव निकालने में भी काफी परेशानी हुई।