Dengue Cases in Indore : देश का सबसे स्वच्छ शहर और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों डेंगू (Dengue) की दहशत है। सिविल सर्जन जीएल सोढ़ी के मुताबिक अब तक डेंगू के 314 मामले आए हैं। ये मामले जनवरी से लेकर सितंबर तक के हैं। आज डेंगू के 16 मामले आए हैं। डेंगू से 1 की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के प्रभावी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के साथ जलजमाव की स्थिति से निपटने पर जोर दिया है। इंदौर में इस बार मानसून शुरू होने से पहले जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की थी।
अगस्त में कितने मामले : इससे पूर्व जुलाई और अगस्त में भी डेंगू का कहर इंदौर में देखने को मिला था। इंदौर संभाग में अगस्त माह तक मच्छर जनित बीमारियों डेंगू और मलेरिया के 338 मामले दर्ज किए गए थे। हैरानी वाली बात यह कि इनमें से 251 डेंगू के मामले अकेले इंदौर में पाए गए थे, जो इंदौर संभाग के सभी जिलों में 74 प्रतिशत है।
जुलाई में कितने मामले : जुलाई माह में भी इंदौर में डेंगू के 90 मामले सामने आए थे. इस दौरान जुलाई में सिर्फ एक दिन में 50 मामले सामने आए थे. जिनमें 91 पुरुष और 69 महिलाएं डेंगू से संक्रमित पाए गए। इसके अलावा 13 बच्चों पर भी डेंगू का प्रकोप देखने को मिला है। इनपुट भाषा