Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राष्ट्रसंत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में नया खुलासा, युवती ब्लैकमेल कर मांग रही थी 40 करोड़ रुपए

राष्ट्रसंत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में नया खुलासा, युवती ब्लैकमेल कर मांग रही थी 40 करोड़ रुपए
, शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (09:47 IST)
इंदौर। राष्ट्रसंत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले की जांच में नया खुलासा हुआ है। पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में पकड़े गए भय्यू महाराज के ड्राइवर के नए खुलासों ने पुलिस को चौंका दिया है।


पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि आश्रम से जुड़ी एक युवती भय्यू महाराज को ब्लैकमेल कर 40 करोड़ रुपए नकद, मुंबई में फोर बीएचके का फ्लैट, 40 लाख रुपए की कार और खुद के लिए मुंबई के बड़े कॉर्पोरेट हाउस में नौकरी की मांग कर रही थी।

इस खुलासे ने जांच को नया मोड़ दे दिया है। 50 वर्षीय भय्यू महाराज उर्फ उदय सिंह देशमुख ने इसी साल 12 जून को अपने निवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

दो खास सेवादार थे शामिल : जांच में सामने आया कि इस षड्यंत्र में महाराज के दो खास सेवादार शामिल थे। युवती अपने पास आडियो और वीडियो होने की बात कहकर महाराज को धमकी देती थी।

तीन आरोपित रिमांड पर : पुलिस ने ड्राइवर कैलाश पाटिल, अनुराग राजोरिया और सुमित चौधरी को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पर्थ टेस्ट मैच का दूसरा दिन, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमटी, ईशांत ने लिए 4 विकेट