Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शिक्षक ही देश में अनुशासित और देशभक्त नागरिक का सृजनकर्ता : भरत शर्मा

सैंट पॉल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव 'परिवर्तन 2024' संपन्न

Bharat Sharma

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (06:04 IST)
Saint Paul Higher Secondary School Indore: शिक्षक ही देश में अनुशासित, देशभक्त, संवेदनशील, प्रगतिशील विचारधारा से परिपूर्ण सभ्य विद्यार्थी और देश के गौरवशाली नागरिक का सृजनकर्ता होता है। उक्त विचार संस्कृति मंत्रालय के सदस्य डॉ. भरत शर्मा ने प्रदेश के प्रतिष्ठित सैंट पॉल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव 'परिवर्तन 2024' में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। 
 
डॉ. शर्मा ने कहा कि मुझे आप अतिथि न मानें वरन इस विद्यालय का छात्र ही मानें। अपने विद्यालय में शिक्षण प्राप्त करने के बाद उसी विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होना किसी भी छात्र के लिए गौरवशाली क्षण होता है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में होने वाली शैक्षणिक और व्यावहारिक प्रतिस्पर्धा के लिए आज से ही तैयारी करने की प्रेरणा दी और छात्रों को शिक्षण के अलावा, व्यावहारिक ज्ञान, अनुशासन, देशभक्ति, संवेदनशील और स्वावलंबी जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया।
webdunia
उन्होंने कहा कि जब फिर कोई छात्र इसी विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेगा वह क्षण ना केवल उसके लिए बल्कि विद्यालय के लिए भी यादगार क्षण रहेगा। डॉ. शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति सामाजिक कुरीतियों के विषय में भारतीय संस्कृति की सीख देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में नारी का सम्मान सर्वोच्च रखा गया है। 'यत्र पूज्यन्ते नारीयस्तु रमंते तत्र देवता' श्लोक के माध्यम से नारी के प्रति सम्मान पर अपना विचार रखा।
 
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय कुरीतियों, सामूहिक परिवार, योग, शिक्षा और उनके महत्व पर आधारित नाट्य और नृत्य के शानदार प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया। डॉ. भरत शर्मा का सम्मान श्रीफल और स्मृति चिह्न से विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सिबी जोसेफ ने किया। कार्यक्रम में मनीष दीक्षित (टीटू), इंडोथाई कमोडिटी के बंडी, वीरेंद्र पुराणिक, विशिष्ठा शर्मा, राजेश जोसेफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके पालक मौजूद थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

LIVE : महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग आज, 4,136 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत EVM में होगी बंद