Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Bangaladesh : बंग भंग से बांग्लादेश बनने तक की कहानी और भारत विरोध

Bangaladesh : बंग भंग से बांग्लादेश बनने तक की कहानी और भारत विरोध

अनिरुद्ध जोशी

, मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (11:37 IST)
भारत से अगल हुआ पाकिस्तान और पाकिस्तान से अलग हुआ बांग्लादेश इससे पहले भी विद्रोह और दंगों की आग में जलता रहा है। इन विद्रोह और दंगों में शिया मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और हिंदुओं का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बांग्लादेश जब आजाद हुआ था तब वहां पर करीब 18 प्रतिशन हिंदू आबादी थी जो घटक 8 प्रतिशत से कम हो गई है। जब भारत का विभाजन हुआ था तब खासकर सिंध, कश्मीर, पंजाब और बंगाल के लोगों ने सबसे ज्यादा दर्द झेला था। विभाजन तो खासकर पंजाब और बंगाल का ही हुआ था। एक ऐसा दौर था जबकि अंग्रेजों द्वारा बंगाल का विभाजन किया जा रहा था तो संपूर्ण बंगालियों ने एक स्वर में इसका विरोध किया था। लेकिन वक्त के साथ यहां के हालात और विचार भी बदलते गए।ALSO READ: बांग्लादेश में आरक्षण विरोध की जड़ें कितनी पुरानी हैं
 
बंग भंग आंदोलन : सबसे ज्यादा आंदोलन और विद्रोह बंगाल में हुए। 1757 में प्लासी के विद्रोह से लेकर 1905 के बंग-भंग आंदोलन तक बंगाल ने बहुत कुछ सहा और देश में बंगाल में हुए आंदोलन की कड़ी में संन्यासियों के आंदोलन की चर्चा भी प्रमुखता से की जाती है।
 
सन 1905 में वाइसराय लॉर्ड कर्ज़न द्वारा बंगाल का विभाजन यह तर्क देकर किया गया कि इतने बड़े प्रांत का एक लेफ्टिनेंट गवर्नर ठीक ढंग से प्रशासन नहीं चला सकता है अत: बंगाल का विभाजन जरूरी है। उसका कहना था कि तत्कालीन बंगाल प्रान्त, जिसमें बिहार और उड़ीसा भी शामिल थे, बहुत बड़ा है। इसमें पूर्वी बंगाल के जिलों की उपेक्षा होती है, जहां मुसलमान अधिक संख्या में हैं। अत: उत्तरी और पूर्वी बंगाल के राजशाही ढाका तथा चटगांव डिवीजन में आने वाले 15 जिले आसाम में मिला दिए गए और पूर्वी बंगाल तथा आसाम नाम से एक नया प्रान्त बना दिया गया जिसे बंगाल से अलग कर दिया गया। बिहार तथा उड़ीसा को पुराने बंगाल में सम्मिलित रखा गया था। इस तरह पूर्वी बंगाल और पश्‍चिमी बंगाल नामक दो हिस्से बने। 
 
बंगाल के हिन्दुओं ने बंग-भंग का भारी विरोध किया। उनका कहना था कि धर्म के आधार पर एक राष्ट्र को विभाजित कर देना बंगालियों की एकता को खंडित करना था। सभी बंगालियों का धर्म कुछ भी हो परंतु हैं सभी बंगाली। बंग-भंग के विरोध में अंग्रेजी माल और वस्त्रों का बहिष्‍कार किया गया और 17 अक्टूबर को, जिस दिन बंगविच्छेदन किया गया, राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया गया। इस आंदोलन में 'वंदेमातरम्' का नारा संपूर्ण देश में गूंज गया था। कई लोगों को अपनी जानें देना पड़ी और हजारों लोगों को जेल भेज दिया गया।
 
बंग भंग आंदोलन का परिणाम : बंग भंग के इस आंदोलन को कुचलने के लिए अंग्रेजों ने मुसलमानों को अपनी ओर मिलाकर उन्हें कई तरह के प्रलोभन दिए, परंतु इससे और भी रोष फैल गया और आंदोनल पहले से ज्यादा उग्र हो गया जिसके चलते दिसम्बर 1911 में बंग विच्छेद संबंधी आदेश में संशोधन करके पूर्वी बंगाल के 15 जिलों को आसाम से अलग करके पश्चिमी बंगाल में फिर संयुक्त कर दिया गया। इसके साथ ही बिहार तथा उड़ीसा को बंगाल प्रांत से अलग कर दिया गया। संयुक्त बंगाल का प्रशासन एक गवर्नर के अधीन हो गया।
webdunia
Bangladesh
असफल हो गया तब आंदोलन जब बना पूर्वी पाकिस्तान : 1757 में प्लासी के विद्रोह से लेकर 1905 के बंग-भंग आंदोलन तक क्रांतिकारियों द्वारा दिया गया बलिदान उस वक्त असफल सिद्ध हो गया जबकि 1947 ईस्वी में भारत के विभाजन के समय तत्कालीन नेताओं ने पूर्वी बंगाल को इस आधार पर पाकिस्तान के जिम्मे सौंप दिया कि वह एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जबकि वहां पर 40 प्रतिशत के लगभग हिन्दु आबादी भी निवास करती थी और जहां पर हिन्दू धर्म से जुड़े कई शक्तिपीठ एवं प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल भी मौजूद थे। भारत को इसी शर्त पर स्वाधीनता प्रदान की गई कि उसका विभाजन भारत तथा पाकिस्तान नाम के दो राज्यों में कर दिया जाए। फलस्वरूप बंगाल के ढाका तथा चटगांव डिवीजन के कुछ जिलों को अलग करके पूर्वी पाकिस्तान का निर्माण कर दिया गया।ALSO READ: भारतीय सेना ने बचाया था शेख हसीना और परिवार को...
 
पूर्वी पाकिस्तान को मिला पंजाबी पाकिस्तानियों से छुटकारा : दरअसल, पाकिस्तान पर प्रारंभ से ही पंजाबियों सुन्नियों का ही कब्जा रहा है जो आज भी है। वहां पर बलूच, पख्‍तून, सिंधि या अन्य प्रांत के लोगों का कोई जोर नहीं चलता है। इसी तरह बंगाल पर भी पश्‍चिमी पाकिस्तान के लोगों का ही जबरन कब्जा ही था। बंगाल के मुस्लिमों ने भारत विभाजन के समय कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनना चाहा था। वहां के आधे लोग भारत से मिलना चाहते थे और अधिकतर लोग एक स्वतंत्र देश बनना चाहते थे। इसी भावना के चलते पाकिस्तानियों ने बंगाल का दमन करना प्रारंभ किया। वहां के शिया और हिन्दुओं पर अत्याचार का लंबा सिलसिला प्रारंभ हुआ। इस अत्याचार के चलते लाखों हिन्दुओं और मुस्लिमों ने भारत की ओर पलायन करना प्रारंभ कर दिया था। परिणाम स्वरूप बंगाली मुस्लिमों ने भारत से मदद की गुहार लगाई और बंगाल को पाकिस्तान से स्वतंत्र कराने के लिए अंदोलन चले। इसमें मुक्तिवाहिनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। परिणाम स्वरूप 16 दिसम्बर, 1971 ईस्वी को पूर्वी पाकिस्तान शेष पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र सार्वभौम प्रभुसत्ता सम्पन्न राष्ट्र बन गया, जो अब 'बांग्लादेश' कहलाता है।
 
भारत विरोध का जोर : बांग्लादेश में एक ऐसा तबका है जो कि 'मुक्ति संग्राम' में भारत के योगदान की सराहना करता है और भारत के अहसान को मानता है जो शेख हसीना की पार्टी का समर्थक भी है और जो प्रगतिशील विचारधारा को मानता है लेकिन पाकिस्तान परस्त दूसरा कट्टरपंथी तबका जो रजाकार और जमात की सोच का है वह खालिदा जिया की पार्टी के साथ हैं जो भारत से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहता है। उनका मकसद भारत के पश्‍चिम बंगाल का इस्लामिकरण करने उसे अपने में मिलाने का रहा है जिस पर वे लगातार कार्य करते रहे हैं। ऐसे में वे चाहते हैं कि बंगाल में उनके समर्थन की ही पार्टी का नेतृत्व बरकरार रहे। खालिदा जिया के पुन: सत्ता में आने पर भारतीय सीमाओं पर और मुश्किलें बढ़ने वाली है। इस के साथ अब वहां रह रहे अल्पसंख्यकों के बुरे दिन शुरू हो गए है। आने वाले समय में बांग्लादेश से भारी पलायन के दृश्य सामने आने वाले हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए नरसंहार के दौरान करीब 30 लाख लोग मारे गए थे और लाखों लोगों ने भारत में शरण ली थी जो आज भी भारत में हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ब्रिटेन में हो रहे बवाल और हिंसा के पीछे क्या वजह है