रतालू की सब्जी कैसे बनाते हैं?
रतालू को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। रतालू की सब्जी बनाना बेहद आसान है। यह सब्जी सेहत के लिहाज से लाभकारी मानी जाती है। वैसे तो रतालू को उबालकर अधिक खाया जाता है। लेकिन इसकी सब्जी भी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है, तो आइए जानते हैं यहां कैसे बनाएं रतालू की टेस्टी सब्जी-
रतालू की सब्जी बनाने के लिए आपको निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी।
सामग्री :
250 ग्राम रतालू, 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच राई-जीरा, 1/4 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच सूखा पिसा धनिया, 1 चम्मच सौंफ, चुटकीभर हींग, नमक स्वादानुसार तथा तेल, बारीक कटा हरा धनिया।
विधि :
1. सबसे पहले रतालू को धोकर छील लें। अब उसको चौकोर या लंबे टुकड़ों में काट लें।
2. फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करके राई-जीरे का छौंक लगाएं, सौंफ, हींग डालें और हरी मिर्च डाल दें।
3. अब रतालू डालें, चम्मच से हिलाएं और धीमी आंच पर पकने दें।
4. कढ़ाई के ऊपर एक प्लेट ढंककर उसमें थोड़ा पानी डाल दें, ताकि रतालू को अच्छे से पकने में मदद मिलें।
5. बीच-बीच में कढ़ाई से प्लेट हटाकर रतालू को चलाती रहे।
6. रतालू अच्छे से पक जाने पर उसमें लाल मिर्च, हल्दी, पिसा धनिया और नमक डालें तथा अच्छी तरह मिक्स कर लें।
7. ऊपर से हरा धनिया बुरकाएं। लीजिए आपके लिए तैयार है रतालू की स्वादिष्ट सब्जी। अब इसे गरमा-गरम रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।
खाने में लाजवाब रतालू की यह खास सब्जी आपको कई तरह के फायदे देगी। यह वात, पित्त, कफ, डायबिटीज, कैंसर तथा बवासीर जैसे रोगों में लाभदायी नामी जाती हैं।
नोट : सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें दही भी एड सकते हैं।
આગળનો લેખ