Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बिना Oven के ऐसे बनाएं पिज्ज़ा, जानें ये 10 आसान स्टेप्स

घर पर पिज्ज़ा बनाना अब हुआ आसान, जानें सभी जानकारी

How To Make Pizza Without Oven

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 28 जून 2024 (08:05 IST)
How To Make Pizza Without Oven
How To Make Pizza Without Oven : पिज्ज़ा! बस नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि आप बिना माइक्रोवेव के, मात्र 30 मिनट में घर पर ही ऐसा पिज्ज़ा बना सकते हैं जो बाजार से लाए पिज्ज़ा से भी ज़्यादा स्वादिष्ट हो? आइए, जानते हैं कैसे....ALSO READ: कैसे बनाएं स्पंजी Potato rasgulla, नोट करें सरल विधि
 
सामग्री:
  • पिज्ज़ा बेस (आप इसे घर पर बना सकते हैं या मार्केट से खरीद सकते हैं)
  • पिज्ज़ा सॉस
  • पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • टमाटर (कटे हुए)
  • प्याज़ (कटे हुए)
  • शिमला मिर्च (कटी हुई)
  • हरी मिर्च (कटी हुई)
  • ऑरेगैनो
  • चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • तेल
विधि:
1. पिज्ज़ा बेस तैयार करें : अगर आप घर पर बेस बना रहे हैं, तो आटा गूंधकर उसे पतला बेल लें। अगर आप मार्केट से बेस खरीद रहे हैं, तो उसे थोड़ी देर के लिए बाहर निकालकर रखें ताकि वह नर्म हो जाए। ALSO READ: आलू का चोखा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये 3 तरह का चोखा, वजन भी रहेगा कंट्रोल
 
2. बेस पर सॉस लगाएं : बेस पर पिज्ज़ा सॉस समान रूप से फैलाएं।
 
3. सब्ज़ियां डालें : अब कटे हुए टमाटर, प्याज़, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को सॉस के ऊपर रखें।
webdunia
4. पनीर और ऑरेगैनो डालें : कद्दूकस किया हुआ पनीर और ऑरेगैनो छिड़कें।
 
5. चीज़ डालें : अब कद्दूकस की हुई चीज़ को भरपूर मात्रा में डालें।
 
6. तवा गरम करें : एक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा सा तेल डालें।
 
7. पिज्ज़ा बेस रखें : गरम तवे पर पिज्ज़ा बेस रखें।
 
8. ढककर पकाएं : तवे को ढककर पिज्ज़ा को 10-15 मिनट तक पकाएं।
 
9. चीज़ पिघलने दें : ढक्कन हटाकर पिज्ज़ा को 5-7 मिनट तक और पकाएं ताकि चीज़ अच्छी तरह से पिघल जाए।
 
10. गरमा गरम परोसें : गरमा गरम पिज्ज़ा को टुकड़ों में काटकर परोसें।
 
टिप्स:
  • आप अपने पसंद के अनुसार सब्ज़ियां और मसाले डाल सकते हैं।
  • अगर आप चाहें तो पिज्ज़ा को ओवन में भी बेक कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास तवा नहीं है, तो आप नॉन-स्टिक पैन में भी पिज्ज़ा बना सकते हैं।
अब आप बिना माइक्रोवेव के भी अपने घर पर स्वादिष्ट पिज्ज़ा बना सकते हैं। इस रेसिपी को आज ही ट्राई करें और अपने परिवार को खुश करें!
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आलू का चोखा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये 3 तरह का चोखा, वजन भी रहेगा कंट्रोल