Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पार्टनर के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये हैं भारत के सबसे रोमांटिक स्थान

यहां आप जी सकेंगे सुकून के पल और देख सकेंगे दिल लुभाने वाले खूबसूरत नज़ारे

couples trip

WD Feature Desk

couples trip

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसी खास तीन-चार जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। 
इन सभी जगह पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे साथ ही नेचुरल चीजों का भी  आनंद ले सकेंगे। आप इन जगहों पर नेचर को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ अपनी मेमोरीज भी बना सकते हैं। इन जगहों पर आप फोटोग्राफी का आनंद भी ले सकेंगे। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में।ALSO READ: Tour & travels: भारत के 6 खास समुद्रीय पर्यटन स्थल, गर्मी में एडवेंचर का लें मजा

केरल
अगर आपको आप प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो केरल बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ कई सारी जगह पर घूम सकते हैं।

केरल के खूबसूरत समुद्र तट पार्टनर के साथ घूमने के लिए बहुत कमल हैं। यहां समुद्र के किनारे बने रिसोर्ट में स्टे करने का अपना ही मज़ा है। यहां से जो व्यू देखने को मिलता है वो लाजवाब होता है। आप यहां पर कई सारे नारियल के पेड़ों के बगीचे में फोटोशूट कर सकते हैं।

उत्तराखंड
अगर आप पहाड़ों और ऊंची वादियों के शौकीन है, तो उत्तराखंड बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। उत्तराखंड हिमालय की तलहटी में स्थित है। उत्तराखंड अपनी मनमोहक  घाटियों, बर्फीली चोटियों के लिए काफी जाना जाता है।

जम्मू कश्मीर
कश्मीर को 'धरती पर स्वर्ग' कहा जाता है। यह एक बेहतरीन जगह है, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है, तो यह सारी जगह है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप अपने कैमरे में यहां के ख़ूबसूरत नज़ारे भी कैप्चर कर सकते हैं।

राजस्थान
अगर आप ऐतिहासिक इमारतें और रेगिस्तान जैसी जगहों के शौकीन हैं, तो आप राजस्थान भी जा सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ आप यहां पर कई सारी जगह को विजिट कर सकते हैं अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

MP Indore: बारिश के मौसम में इंदौर के आसपास घूमने के लिए इन खास जगहों पर जाना न भूलें