Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

T20 World Cup में फिनिशर बनकर उभरी टीम इंडिया की लेडी धोनी, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (16:33 IST)
दुबई: भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष दक्षिण अफ्रीका में चल रहे सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप में कुछ अच्छी पारियों की बदौलत मंगलवार को नवीनतम आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में 16 पायदान की छलांग लगाकर पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंच गईं।
 
महिला टी20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 41 और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन की नाबाद पारियों ने रिचा को करियर के सर्वश्रेष्ठ 20वें स्थान पर पहुंचा दिया, हालांकि वह आयरलैंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गई थी।।इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने (20 गेंद में पांच चौके मारकर नाबाद 31 रन जड़े थे जिससे टीम को दबाव से बाहर निकाल गजब का जज्बा दिखाया था। 

वह स्मृति मंधाना (तीसरे), शेफाली वर्मा (10वें), जेमिमा रोड्रिग्स (12वें) और हरमनप्रीत कौर (13वें) के बाद शीर्ष 20 में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय बल्लेबाज हैं।

महेंद्र सिंह धोनी को आदर्श मानने वाली भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह अपने गुरु की तरह विकेटकीपर भी है। अब यह देखना होगा कि क्या वह अपनी फिनिशिंग से टीम को टी-20 विश्वकप जितवा पाती है या नहीं। धोनी और ऋचा में सिर्फ यह ही समानता नहीं है। ट्विटर पर कुछ शॉट्स और कैच से भी फैंस दोनों की तुलना कर रहे हैं।

<

Richa Ghosh recreated her Idol #MSDhoni #RichaGhosh #WhistlePodu #T20WorldCup pic.twitter.com/9e6Asxu7uc

— WhistlePodu Army  - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) February 19, 2023 > <

Same energy. #INDvsPAK #RichaGhosh pic.twitter.com/Wcgekau5c3

< — Prayag (@theprayagtiwari) February 12, 2023 >
 
न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर और पाकिस्तान की मुनीबा अली करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने वाली अन्य बल्लेबाज हैं।पार्ल में श्रीलंका के खिलाफ मैच विजयी 66 रन की पारी खेलने वाली केर 16वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मुनीबा टी20 शतक लगाने वाली अपने देश की पहली महिला बनने के बाद 10 स्थान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 64वें स्थान पर पहुंच गई हैं।गेंदबाजों में भी केर तीन स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 48 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 81 और श्रीलंका के खिलाफ 56 रन बनाने के बाद दो स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स (छह पायदान के फायदे से 21वें स्थान पर), इंग्लैंड की एमी जोन्स (दो पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर), आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगेस्ट (आठ स्थान के सुधार के साथ 38वें स्थान पर) और श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रम (चार स्थान के सुधार के साथ 39वें स्थान पर) को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

पाकिस्तान की हरफनमौला खिलाड़ी निदा डार दो स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर हैं। वह गेंदबाजी रैंकिंग में सात पायदान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

भारत की नई गेंद की गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे वह गेंदबाजी रैंकिंग में सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की लिया तुहूहू चार मैच में आठ विकेट के साथ पहली बार 700 रेटिंग अंक हासिल करते हुए तीन स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की 19 वर्षीय तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने अपनी किफायती गेंदबाजी से पहली बार शीर्ष 10 में प्रवेश किया है जबकि वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज भी पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन पर दो विकेट लेकर शीर्ष 10 में पहुंच गईं।

आगे बढ़ने वाले अन्य गेंदबाजों में पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल (13 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर), वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरक (44 पायदान के फायदे से 28वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड की ईडन कार्सन (14 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर) शामिल हैं।

ऑलराउंडरों की सूची में मैथ्यूज और एमेलिया एक-एक स्थान के फायदे से क्रमश: दूसरे और संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। निदा दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं।

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

कप्तान की चली कोच की नहीं, केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

Show comments