Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सिरके का इस्तेमाल खाने के अलावा घर संवारने और खूबसूरती निखारने में भी हो सकता है, जानिए कैसे...

सिरके का इस्तेमाल खाने के अलावा घर संवारने और खूबसूरती निखारने में भी हो सकता है, जानिए कैसे...
अगर अब तक आप सिरके का इस्तेमाल अचार आदि खाने की चीजें बनाने में ही करते आए हैं, तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल घर संवारने और खूबसूरती निखारने में भी हो सकता हैं। आइए, जानते हैं सिरके के 6 बेमिसाल घरेलू नुस्खे -
 
 
1 जिद्दी दाग हटाने में :
 
अगर कपड़ों पर पसीने के दाग पड़ गए है तो उन्हें धोने से पहले, दाग वाली जगह पर स्प्रे करने वाली बोतल से थोड़ा सा सिरका छिड़क दें, फिर कपड़े धोएं। ऐसा करने से पसीने के जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे।
 
2 फूलों को तरोताजा रखने में :
 
अगर घर के फूलदान में असली फूलों को देर तक ताजा रखना है, तो फूलदान के पानी में एक चम्मच सफेद सिरका डाल दें। ऐसा करने से फूल देर तक ताजे रहेंगे।
 
 
3 अंडे को साबुत रखने में -
 
अगर अंडे उबालते समय गरम पानी में थोड़ा सा सिरका मिला देंगे, तो अंडे में क्रैक नहीं आएगा।
 
4 चीटियों को भगाने में -
 
घर कि चीटियों को मारने व भगाने के लिए सभी कमरों के कोनों में सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर छिड़क दें।
 
6 बालों को चमकदार बनाने के लिए -
 
 
इसके लिए एक मग पानी में आधा चम्मच सिरका मिलाकर बालों पर डालें। ऐसा करने से बाल एकदम खि‍ले-खि‍ले और चमकदार हो जाते हैं। हालांकि थोड़ी देर के लिए बालों से महक आ सकती है, लेकिन बाद में इसका नतीजा देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जरूरी है स्त्री का सृष्टि से सामंजस्य, क्योंकि केंद्र भी वही है और परिधि भी