Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रक्षाबंधन पर पूजा थाली को ऐसे करें डेकोरेट, त्यौहार की रंगत खिल उठेगी

जानिए पूजा थाली डेकोरेशन के लिए क्या होंगे बेस्ट आइडिया

How to decorate puja thali on Rakshabandhan

WD Feature Desk

How to decorate puja thali on Rakshabandhan

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल राखी 19 अगस्त को मनाई जाएगी । रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। अब इस खास दिन को आने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचें हैं।

भाई के लिए तैयार की जाने वाली राखी थाली को बहने बड़े प्यार से सजाती हैं। अगर आप पूजा या राखी थाली को डेकोरेट करने के कुछ तरीके ढूंढ रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको थाली सजाने के यूनिक तरीके बताने जा रहे हैं।

 
कैसे सजाएं रक्षाबंधन पर थाली ?  How to decorate puja thali on Rakshabandhan
रक्षाबंधन पर थाली सजाने के लिए आप अलग-अलग रंग के फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप एक स्टील की पुरानी थाली को अच्छे से साफ कपड़े की मदद से पोंछ लें। अब आप इस पर गेंदा के रंग-बिरंगे फूल को किनारे पर रखकर सजा सकती हैं। इसके बाद बीच के हिस्से में दीपक, राखी, मिठाई और टीका सामग्री को रखकर तैयार करें। ALSO READ: राखी पर इस तरह से करें मेकअप, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो और दिखेंगी सबसे खूबसूरत

गुलाबों से सजाएं राखी पर थाली
रक्षाबंधन पर राखी की थाली को सुंदर बनाने के लिए आप गुलाब के फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप गुलाब के फूल की पंखुड़ी या फिर सबूत फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फूल के नीचे के डंठल को कैंची की मदद से काट लें। ध्यान रखें कि गुलाब का साइड बड़ा न हो अन्यथा थाली में बाकी सामान रखने की जगह न बचेगी। अब गुलाब को किनारे पर गोल आकार में रखें। बीच के हिस्से में गुलाब या अन्य फूल की पंखुड़ी को फैलाते हुए दीपक, राखी, मिठाई और अन्य सामान रखें।


webdunia
How to decorate puja thali


रंग-बिरंगे फूलों से सजाएं थाली 
अगर आपके पास कम फूल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कम फूल से राखी थाली को सजा सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग रंग के दो-दो फूल का उपयोग कर सकती हैं। सबसे पहले थाली को धुल कर कपड़े की मदद से साफ करें। इसके बाद गुलाब के दो फूल को रखें। इसके बाद गेंदा के दो फूल को एक साथ रखकर किनारे में रखें। इसके बाद दिया, राखी, मिठाई और अन्य पूजा सामग्री को रख सकती हैं।

image source : Pinterest

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या रोज आलू खाने से शुगर और मोटापा बढ़ता है? इन 6 बातों का रखें ध्यान