होली दहन के बाद अपनाएं ये उपाय, होगा सभी समस्याओं का खात्मा
* अपनी परेशानियां दूर करना है तो होली दहन के बाद करें ये उपाय...
होली दहन के पश्चात कुछ क्रियाएं कुछ विशेष समस्याओं से निपटने के लिए की जाती हैं।
1. होली की भस्म लाकर घर में किसी डिब्बी में भरकर रखें। शर्त है कि पूजन स्वयं करें। टोने-टोटके, नजर लगने आदि समस्या होने पर इस भस्म का मस्तक पर टीका लगाएं। आराम मिलेगा।
2. जलती होली में पंचरंगी मिठाई, फल, नारियल चढ़ाकर पूजन करें तथा दूसरे दिन थोड़ी भस्म लाकर उसमें समुद्री नमक व राई मिलाकर ताबीज में भरकर धारण करें। तांत्रिक प्रयोगों, भूत-प्रेत आदि से सुरक्षा होगी।
3. कार्यों में बाधा होने पर आटे का 1 चौमुखा दीपक (बड़ा हो) बनाकर उसमें सरसों का तेल भरकर, तिल, सरसों, राई, बताशा, सिन्दूर और 1 रुपए का सिक्का डालकर होली की अग्नि से जलाकर अपने पर से उतारकर चौराहे पर रखें तथा अपनी समस्या बोलकर पानी से कार खींचकर वापस आएं, पलटकर नहीं देखें।
4. 3 या 7 गोमती चक्र लेकर अपने पर से उतारकर जलती होली में डालें, समस्या निवारण की प्रार्थना करें, लाभ होगा।
5. जलती होली के दर्शन व पूजा करने से नवग्रहों की प्रसन्नता प्राप्त होती है।
આગળનો લેખ