Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

ग़ज़लें ही ग़ज़लें : पढ़ें 4 अनूठी ग़ज़लें...

सुशील कुमार शर्मा
ग़ज़ल 1
 

 
हर एक कतरा समंदर हो गया,
दर्द मेरा देखो कलंदर हो गया।
 
आंसुओं का रिसाव मत रोको,
दरिया-सा दर्द तेरे अंदर हो गया।
 
तितली-सी उड़ती हैं हवा में यादें,
दिल मेरा वीरान मंदर हो गया।
 
मैंने शोहरत को जब भी ठुकराया,
गुमनाम-सा मैं देखो सिकंदर हो गया।
 
धूप की धमकी से देखो ओस सहमी है,
न जाने क्यों आज सूरज समंदर हो गया।
 
गुरुर जिस पे था वो बेवफा निकला,
हवा का झोंका देखो बवंडर हो गया।
 
***** 

ग़ज़ल 2


 
वक्त की परिभाषा क्यों बदलती है,
देह वही है भाषा क्यों बदलती जाती है।
 
कागज के फूल कभी महका नहीं करते,
तेरे अंदर की निराशा क्यों बदलती जाती है।
 
आंगन में उदास चूल्हा क्यों धुआं देता है,
मां की रोटी की आशा क्यों बदलती जाती है।
 
दर्द शब्दों में क्या समेटा जा सकता है,
तेरे मेरे प्यार की परिभाषा क्यों बदल जाती है।
 
संसद में पड़े बेहोश सच को भी देखो,
चुनाव में नेताओं की भाषा क्यों बदल जाती है।
 
रिश्तों के अनुबंध टूटकर क्यों बिखर जाते हैं,
स्नेह के स्पर्श की अभिलाषा क्यों बदल जाती है।
 
*****
 
 

ग़ज़ल 3


 
खुशियां दामन में कहां समाती हैं,
बारिश मौसम में कहां समाती हैं।
 
न चाहकर भी तुमसे प्यार करते हैं,
ये आशनाई मन में कहां समाती है।
 
रिश्तों का सच कुछ सहमा-सा लगता है,
ये रुसवाइयां रिश्तों में कहां समाती हैं।
 
कुछ नई कलियां खिली हैं बगीचे में,
उड़ती महक कलियों में कहां समाती है।
 
तितलियां कान में कुछ कह जाती हैं,
ये तितलियां मुट्ठी में कहां समाती हैं।
 
***** 
 

ग़ज़ल 4


 
जब भी देखा हर शै में तुझे देखा,
हर जर्रे में हर वक्त में तुझे देखा।
 
मुंह मोड़ा जब भी ख़ुशी ने मेरे दर से,
हर जख्म के हर जर्रे में तुझे देखा।
 
न जाने कितने चेहरों से मुलाकात हुई,
हर पल हर एक चेहरे में तुझे देखा।
 
चांद को कभी भर नजर नहीं देखा,
जब भी आसमां देखा चांद में तुझे देखा।
 
तू मेरे करीब कुछ इस कदर रहता है,
जब भी झांका अंदर रूह में तुझे देखा।
 
*****
 
सभी देखें

जरुर पढ़ें

धनतेरस सजावट : ऐसे करें घर को इन खूबसूरत चीजों से डेकोरेट, आयेगी फेस्टिवल वाली फीलिंग

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा का सच स्वीकारें

इस दीपावली अपने आउटफिट को इन Bangles Set से बनाएं खास, देखें बेस्ट स्टाइलिंग आइडियाज

गणेश शंकर विद्यार्थी : कलम से क्रांति लाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर विशेष श्रद्धांजलि

मां लक्ष्मी के ये नाम बेटी के लिए हैं बहुत कल्याणकारी, सदा रहेगी मां की कृपा

दिवाली के शुभ अवसर पर कैसे बनाएं नमकीन हेल्दी पोहा चिवड़ा, नोट करें रेसिपी

આગળનો લેખ
Show comments