Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एक ATM में पुरुष व महिलाओं के लिए इस्तेमाल हेतु अलग-अलग दिशा-निर्देश लिखे हुए थे-

एक ATM में पुरुष व महिलाओं के लिए इस्तेमाल हेतु अलग-अलग दिशा-निर्देश लिखे हुए थे-
पुरुषों हेतु
 
1. आपका स्वागत है।
2. अपना कार्ड निकाले और ATM में insert करें।
3. अपना कार्ड बाहर निकालें।
4. अपना पिन नंबर टाइप करें।
5. आवश्यक राशि टाइप करें।
6. अपनी राशि और रसीद collect करें।
 
-ATM का उपयोग करने हेतु धन्यवाद।
 
महिलाओं हेतु
 
1. हे भगवान!
2. अपने हैंड बैग में रखे सामान को बाजू वाली टेबल पर उड़ल दें जिससे कि आप अपना कार्ड आसानी से ढूंढ सके।
3. कार्ड निकालें और ATM में insert करें।
4. कार्ड बाहर निकालें और दोबारा सही तरीके से insert करें।
5. अब टेबल पर पड़े सामान में से वो डायरी निकालें जिसमें आपने अपना पिन कोड लिखकर रखा है।
6. हैंड बैग में लगे आईने में अपना मेकअप चेक करें।
7. डायरी में लिखे पिन नंबर के एक-एक Digit के नीचे उंगली रखते हुए आराम से Entry करें।
8. बाहर लाइन में खड़े गुस्से में आ चुके लोगों को 2 मिनट रुकने का इशारा करें।
9. अपनी पासबुक निकालें जिसमें आपके last transaction की रसीद रखी हुई होगी जिससे खाते में शेष राशि का पता चल सके।
10. आवश्यक राशि की सावधानीपूर्वक Entry करें।
11. पैसे collect करें और अच्छे से गिन लें।
12. रसीद collect करें और सभी Entries की जांच कर लें।
13. चेक करें आपके मोबाइल में इस transaction का मैसेज आया है कि नहीं?
14. यदि मैसेज आया है तो रसीद से टैली कर लें।
15. यदि मैसेज नहीं आया है तो अपने पति, पिता या भाई को यहीं से फोन करके बताएं।
16. अपना सामान वापस हैंड बैग में ठूंसें और एक बार फिर अपना मेकअप चेक करें।
17. आपका transaction पूरा हुआ।
18. ATM का उपयोग करने के लिए धन्यवाद।
 
कृपया बाहर जाते हुए लाइन में खड़े गुस्साए लोगों को Sorry अवश्य बोल दें।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लोटपोट हो जाएंगे आप : दादाजी ने जब Facebook USe किया