Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या रूम नंबर 39 खाली है? : Long Jokes in Hindi

क्या रूम नंबर 39 खाली है? :  Long Jokes in Hindi
एक पंडित एक होटल में गया और मैनेजर के पास जाकर बोला :- क्या रूम नंबर 39 खाली है? मैनेजर:- हां, खाली है, आप वो रूम ले सकते हैं.. ,, पंडित:- ठीक है, मुझे एक चाकू, एक 3 इंच का काला धागा और एक 79 ग्राम का संतरा कमरे में भिजवा दो। मैनेजर:- जी, ठीक है, और हां, मेरा कमरा आपके कमरे के ठीक सामने है,अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो तुम मुझे आवाज दे देना,,, पंडित:- ठीक है,रात को................... पंडित के कमरे से तेजी से चीखने चिल्लाने की और प्लेटो के टूटने की आवाज आने लगती है इन आवाजों के कारण मैनेजर सो भी नही पाता और वो रात भर इस ख्याल से बैचेन होने लगता है कि आखिर उस कमरे में हो क्या रहा है? 
 
अगली सुबह............. जैसे ही मैनेजर पंडित के कमरे में गया वहाँ पर उसे पता चला कि पंडित होटल से चला गया है और कमरे में सब कुछ वैसे का वैसा ही है और टेबल पर चाकू रखा हुआ है,, मैनेजर ने सोचा कि जो उसने रात में सुना कहीं उसका मात्र वहम तो नही था,, और ऐसे ही एक साल बीत गया.... 
 
एक साल बाद........ वही पंडित फिर से उसी होटल में आया और रूम नंबर 39 के बारे में पूछा? मैनेजर:- हां, रूम 39 खाली है आप उसे ले सकते हो,,, पंडित:- ठीक है, मुझे एक चाकू, एक 3 इंच का धागा और एक 79 ग्राम का संतरा भी चाहिए होगा,,, मैनेजर:- जी, ठीक है,,, उस रात में मैनेजर सोया नही, वो जानना चाहता था कि आखिर रात में उस कमरे में होता क्या है? तभी वही आवाजें फिर से आनी चालू हो गई और मैनेजर तेजी से पंडित के कमरे के पास गया, चूंकि उसका और पंडित का कमरा आमने-सामने था, इस लिए वहाँ पहुचने में उसे ज्यादा समय नही लगा लेकिन दरवाजा लॉक था, यहाँ तक कि मैनेजर की वो मास्टर चाभी जिससे हर रूम खुल जाता था, वो भी उस रूम 39 में काम नही करी आवाज से उसका सिर फटा जा रहा था, आखिर दरवाजा खुलने के इंतजार में वो दरवाजे के पास ही सो गया..... 
 
अगली सुबह........... जब मैनेजर उठा तो उसने देखा कि कमरा खुला पड़ा है लेकिन पंडित उसमें नही है। वो जल्दी से मेन गेट की तरफ भागा, लेकिन दरबान ने बताया कि उसके आने से चंद मिनट पहले ही पंडित जा चुका था,,, उसने वेटर से पूछा तो वेटर ने बताया कि कुछ समय पहले ही पंडित यहाँ से चला गया और जाते वक्त उनसे होटल के सभी वेटरों को अच्छी खासी टिप भी दी..... मैनेजर बिलबिला के रह गया, उसने निश्चय कर लिया कि मार्च में वो पता करके रहेगा.... कि आखिर ये पंडित और रूम 39 का राज क्या है... 
 
मार्च वही महीना था, जिस महीने में हर साल पंडित एक दिन के लिए उस होटल आता था,, अगले साल........ अगले साल फिर वही पंडित आया और रूमनंबर 39 मांगा? मैनेजर:- हां, आपको वो रूम मिल जाएगा पंडित:- मुझे एक 3 इंच का धागा एक 79 ग्राम का संतरा और एक धार दार चाकू भी चाहिए... 
 
मैनेजर:- जी ठीक है,,, रात को..... इस बार मैनेजर रात में बिल्कुल नही सोया और वो लगातार उस कमरे से आती हुई आवाजो को सुनता रहा जैसी ही सुबह हुई और पंडित ने कमरा खोला, मैनेजर कमरे में घुस गया और पंडित से बोला:- आखिर तुम रात को इन सब चीजों के साथ इस कमरे में क्या करते हो..? ये आवाजें कहां से आती हैं... जल्दी बताओ..? पंडित ने कहा:- मैं तुम्हे ये राज तो बता दूंगा लेकिन एक शर्त है कि तुम ये राज किसी को नही बताओगे,,, चूंकि मैनेजर ईमानदार आदमी था इसलिए उसने वो राज आज तक किसी को नहीं बताया और अगर ये राज वो किसी को बताएगा औऱ मुझे पता चलेगा तो मैं आपको मैसेज कर दूंगा...ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद ...  खाली समय में क्या करूं दिमाग तो मेरा भी खराब हुआ था ये मैसेज पढ़ कर लेकिन आगे भेज कर कलेजे को ठंडक  मिली.....

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ग़ालिब का असली नाम और असली शेर: शर्तिया लोटपोट करेगा यह चुटकुला