मेरी पत्नी ने रोटी के छोटे टुकड़े कर दूध में घोलकर डाला और उसकी फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया..
उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी भी रेसिपी पूछी जाएगी।
कॉमेंट्स पढ़ने के बाद, आंखों में अंधेरा छा गया...
1) दूध गाय का लेना हैं या भैंस का?
2) रोटी हाथ से तोड़कर घोलनी हैं या Grinder से?
3) एक रोटी के लिए कितना दूध लेना हैं?
4) दूध में शक्कर की जगह गुड़ डाल सकते हैं?
5) एक रोटी के लिए शक्कर कितनी चम्मच डालनी हैं?
6) दूध ठंडा लेना हैं या गर्म?
7) रोटी के बदले डबल रोटी चलेगी?
8) क्या रोटी ताज़ी होनी चाहिए या बासी चलेगी?
और कुछ शिक्षित Ph.D. लोगों की कॉमेंट्स।
9) रोटी के लिए आटा तैयार लेना हैं या गेहूं पिसवाकर लेना हैं?
10) रोटी रुमाली लेनी हैं या फुलका?
11) रोटी खुद बनानी हैं या रसोई करनें वाली बाई बनाए तो चलेगा ??
और एक...
12) रोटी पति बनाए तो चलेगा ?