यह उन दिनों की बात है, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी।
वाइफ पहली बार किचन में घुसी और खाना बनाने लगी।
अचानक मुझे ख्याल आया कि रोटी बनाने वाला चकला बिल्कुल भी आवाज नहीं कर रहा। मगर यह कैसे संभव था? उसकी तीनों टांगे कभी स्लेब पर टिकती ही नहीं थी। एक टांग छोटी होने से खट-पट होती रहती थी।
जैसे ही मैं किचन में घुसा तो देखा, वाइफ आराम से रोटी बना रही थी और चकले की तीनों टांग अलग पड़ी थी।
मैंने उससे पूछा : यह क्या किया तुमने?
कुछ नहीं यह ज्यादा खटपट कर रहा था तो मैंने इसकी तीनों टांग तोड़ दी, मेरा यही स्टाइल है।
उसका स्टाइल देखकर फिर मेरी कभी खटपट करने की हिम्मत नहीं हुई..जो 3 तोड़ सकती है मेरे तो दो ही हैं।