Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पालतूू डॉग से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां

Webdunia
शकील अख़्तर 
क्या हम किसी भी स्पीशीज के या अपने आसपास दिखने वाले किसी भी डॉग, कुत्ते या श्वान को एक समझदार और ट्रेंड यानी प्रशिक्षित और परफॉरमेंस के काबिल डॉग बना सकते हैं। ऐसा डॉग जो हमें समझे, हमारा दोस्त बने। घर का सबसे प्यारा सदस्य! एक डॉग को शानदार समझदार बनाने की क्या तरकीबें हैं ? वह क्या तकनीक है जिसकी वजह से डॉग इशारों में ही हमारी बात समझने लगते हैं।



अगर आप यह बातें जानना चाहते हैं, एक डॉग को हंसते-खेलते बहुत कुछ सिखाना चाहते हैं तो – 'DOG TRAINING – पालतू श्वान प्रशिक्षण' नाम की किताब आपकी जबरदस्त मदद कर सकती है। इस किताब में मॉर्डन ट्रेनिंग टेकनिक्स के साथ ही वेद-पुराणों से और हमारी परंपराओं से आया सदियों का ज्ञान है। इसे लिखा है, इस क्षेत्र के एक्सपर्ट, कुत्तों और घरेलु पालतु जानवरों के पालने के अनुभवी अनिमेष चतुर्वेदी ने। 
 
डॉग्स की ट्रेनिंग का लंबा अनुभव
इंदौर के नवरतन बाग के रहने वाले अनिमेष चतुर्वेदी डॉग्स की परवरिश से लेकर ट्रेनिंग तक बरसों का अनुभव रखते हैं। तीन पीढ़ियों से उनके परिवार में कुत्ते, तोते, मैना, खरगोश, गिलहरी, रंगीन मछलियां और गिनिपिग्स सदस्य की तरह रहते आए हैं। इसके अलावा अनिमेष ने पशु व्यवहार और उससे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी पाने के लिए मीलों की खाक छानी है। वे साधुओं से लेकर तिब्बती प्रवासियों से मिले हैं। कलंदर, मदारी, बंजारों, पशु प्रेमियों, सर्कस के एनिमल ट्रेनर्स से मुलाकात की हैं। भील, गोंड, घुड़साल के रखवालों से लेकर वेद, साहित्य और पशु विज्ञान की सैकड़ों पुस्तकों का गहरा अध्य्यन किया है। मॉर्डन ट्रेनिंग टेकनीक और मेडिकल उपचार के बारे में सीखा है।



जाहिर है कि अनिमेष की इस पुस्तक में उनके अनुभव का सार है और उनकी यह पुस्तक कुत्ते पालने वालों के लिए मार्ग दर्शिका की तरह काम करती है। किताब में सिखाई गई बातों से अब सहज ही जान पाते हैं कि एक पिल्ले को एक शानदार ट्रेंड डॉग और घर का सदस्य कैसे बनाया जा सकता है।

डॉग से जुड़े हर सवाल का जवाब
यह पुस्तक आठ हिस्सों में विभाजित की गई है। इसमें डॉग से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलता है। जैसे आखिर डॉग नाम की यह चीज है क्या, इसकी नस्लों का डीएनए क्या है, इन्हें कैसे हम चुन सकते हैं, इनका पौराणिक और ऐतिहासिक संदर्भ क्या हैं, घर में आए नए डॉग का सबसे कैसे परिचय कराना चाहिए, कैसे उसे इशारे से समझाया या पुकारकर बुलाया जाता है। उसकी फूड हैबिट्स कैसे बनाई जाती है। यूरिन या शौच जैसी आदतें उसे कैसे सिखाई जा सकती हैं।



उसे सबके सामने परफॉरमेंस के लायक कैसे बनाया जाता है। उसे कैसे हमलावर या शांत रहने के बारे में सिखाया जा सकता है। बीमार पड़ने पर उसका इलाज कैसे होना चाहिए। उसे इंजेक्शन लगवाने का क्या तरीका अपनाना चाहिए और अगर पहले से ही घर में एनिमल्स या डॉग्स वगैरह हो, तो घर आए नए पिल्ले या डॉग को उनसे कैसे दोस्ती कराना चाहिए। पांच सौ चार पेज की इस पुस्तक “डॉग ट्रेनिंग, पालतू श्वान-प्रशिक्षण”  यह सब बातें बेहद उपयोगी चित्रों के साथ प्रकाशित की गई हैं।
हर डॉग लवर के लिए जरूरी किताब
“डॉग ट्रेनिंग, पालतू श्वान-प्रशिक्षण”  नाम की यह पुस्तक उन सभी डॉग प्रेमियों के लिए संग्रहणीय है जो अपने कुत्तों से सच में प्यार करते हैं। जैसा की किताब में कहा गया है, एक डॉग को सही तौर पर सिखाने और ज्ञान देने वाला उसका मालिक ही हो सकता है। दुनिया में कोई और कभी नहीं हो सकता। ऐसे में इस पुस्तक की अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह पुस्तक सिर्फ डॉग्स के बारे में ही नहीं कई और पालतू प्राणियों के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी देती है।


पुस्तक के अध्य्यन से यह भी सहज ही अनुभव होता है कि पशुओं के पालन की एक पूरी परंपरा और पद्धति है, उसके जाने बिना आप पालतू जानवरों का वो लाभ और आनंद नहीं ले सकते, जिसकी अक्सर हम सिर्फ किसी डॉग के पिल्ले या महंगी स्पीशीज के ले आने से करते हैं। जाहिर है कि एक मार्गदर्शक मित्र के रूप में यह पुस्तक एक डॉग पालने वाले को एक बेहतर ट्रेनर या गुरू बनाने का माद्धा रखती है। ताकि एक गुरू या मास्टर के रूप में आप अपने शिष्य डॉग का प्रशिक्षण बेहतर तरीके से कर सकें। धर्मपिता पद्दति से लिखी गई इस पुस्तक का प्रकाशन अंसारी पब्लिकेशन नोएडा से हुआ है।
सभी देखें

जरुर पढ़ें

धनतेरस सजावट : ऐसे करें घर को इन खूबसूरत चीजों से डेकोरेट, आयेगी फेस्टिवल वाली फीलिंग

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा का सच स्वीकारें

इस दीपावली अपने आउटफिट को इन Bangles Set से बनाएं खास, देखें बेस्ट स्टाइलिंग आइडियाज

गणेश शंकर विद्यार्थी : कलम से क्रांति लाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर विशेष श्रद्धांजलि

मां लक्ष्मी के ये नाम बेटी के लिए हैं बहुत कल्याणकारी, सदा रहेगी मां की कृपा

दिवाली के शुभ अवसर पर कैसे बनाएं नमकीन हेल्दी पोहा चिवड़ा, नोट करें रेसिपी

આગળનો લેખ
Show comments