Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Home Remedies : चोट लगने या मोच आने पर अपनाएं घरेलू नुस्खे, जरूर जानिए

Home Remedies : चोट लगने या मोच आने पर अपनाएं घरेलू नुस्खे, जरूर जानिए
, बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (14:47 IST)
चलते-फिरते, घर का काम करते हुए या जल्दबाजी में चोट लग जाना आम बात है, लेकिन इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में जरूरत है घर के कुछ घरेलू नुस्खों द्वारा उन्हें ठीक करने की यदि आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता रहता हैं, तो हम इस लेख में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे आपको  बता रहे है, जिन्हें आप घर में रहकर आसानी से उपयोग कर राहत पा सकते है। आइए जानते हैं-
 
*मोच के स्थान पर सरसों का तेल लगाकर उस पर हल्दी का पाउडर छिड़कें तथा छोटे तौलिए से ढंक दें। एक कपड़े में नमक की पोटली बांध लें। इसे तवे के ऊपर गर्म करके तौलिए के ऊपर सहने योग्य सेंक करें।
 
*त्वचा या घाव से बहते खून पर फिटकरी पीसकर बुरक दीजिए। इससे खून का बहना रूक जाएगा।
 
*नीम की हरी पत्तियों को पीसकर उसकी लुगदी बनाकर घाव पर रखकर पट्टी बांध दें। जहां चोट लगी हो वहां पर अजवायन पीसकर लगाएं और कपड़े से बांध दें।
 
*यदि चोट लगे हुए स्थान से लगातार खून बह रहा हो, तो कपड़े को मिट्टी के तेल में भिगोकर बांधे खून का बहना रूक जाएगा।
 
*यदि चोट की वजह से सूजन हुई हो तो सूजन को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में फिटकरी मिलाकर मोचवाली जगह पर सिकाई करें। इसे आपको आराम मिलेगा।
 
*चोट लग जाने पर गेहूं के आटे में सरसों का तेल मिलाकर चोट पर रखकर कपड़े से बांध दें।
 
*हल्दी व सरसों को मिक्स करके हल्का गर्म करें इसे जहां चोट लगी है वहां लगाकर उसके उपर अरंडी के पत्ते बांध देने से चोट में लाभ होता हैं।
 
* घाव वाली जगह पर फिटकरी को भूनकर लगाएं। इसे भी घाव जल्दी भरता हैं।
 
*गुलर के पत्तों को पीसकर घाव पर कुछ दिनों तक लगाने से घाव जल्दी ठीक होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Kichen Tips And Tricks : वेस्ट फूड्स का करें उपयोग, जानिए बेहतरीन टिप्स