Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अच्छा दिन बिताना चाहते हैं तो सुबह उठते ही भूलकर भी न करें ये 4 काम

अच्छा दिन बिताना चाहते हैं तो सुबह उठते ही भूलकर भी न करें ये 4 काम
आपका पूरा दिन कैसा गुजरने वाला है, यह इस बात पर काफी हद तक निर्भर करता है कि आपने सुबह उठते ही क्या किया? या कह लें कि सुबह की शुरुआत कैसे की...सुबह की शुरुआत जितनी अच्छी और शांतिपूर्ण  होगी, आपका पूरा दिन उतना ही अच्छा बीतने की संभावना बढ़ जाती है। यदि आप चाहते हैं कि आपका दिन शुभ बीते, तो आपको सुबह उठते ही ये 4 काम नहीं करने चाहिए- 
 
1. लड़ाई-झगड़ा : आप सुबह उठते ही कुछ देर अपने साथ बिताएं व किसी से बहस में न उलझें। लड़ाई-झगड़ा तो कतई न करें वरना बहुत ज्यादा समय तो आपको अपना मूड ठीक करने में लगाना पड़ेगा और समय बर्बाद होगा, सो अलग।
 
2. धूम्रपान व शराब न पीएं : वैसे तो धूम्रपान व शराब किसी भी समय पीने से नुकसान ही होता है, लेकिन खासकर सुबह पीने से कैंसर होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है। साथ ही आपके दूसरे जरुरी काम भी समय पर नहीं हो पाते हैं।
 
3. मसालेदार खाना न खाएं : सुबह नाश्ता जरुर करें, लेकिन मसालेदार खाना न खाएं। हल्का और पौष्ट‍िक खाना ही खाएं तो दिनभर आलस से दूर रहेंगे।
 
4. कॉफी न पीएं : दिन की शुरुआत कॉफी पीकर न करें। सुबह कॉफी पीने से कॉर्टिसोल का लेवल बढ़ जाता है जो हानिकारक होता है। अपना दिन शुरु करने के कुछ घंटे बाद आप कॉफी का सेवन करें तो बेहतर होगा।


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ये विचार संघ को समय के परिप्रेक्ष्य ज्यादा प्रासंगिक बनाएंगे