Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हरिद्वार कुंभ 2021 : जूना अखाड़े सहित अन्य अखाड़ों की निकली भव्य पेशवाई

हरिद्वार कुंभ 2021 : जूना अखाड़े सहित अन्य अखाड़ों की निकली भव्य पेशवाई
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (23:46 IST)
हरिद्वार। यहां कुंभ में गुरुवार को पंच दशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि और किन्नर अखाड़ों की भव्य पेशवाई निकली। कुंभनगरी के विभिन्न बाजारों से गुजरे साधु-संतों का लोगों ने भव्य स्वागत किया।
 
ज्वालापुर पांडे वाली से सिद्ध पीठ माया देवी प्रांगण तक पेशवाई पर जगह-जगह हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा की तथा संतों, अखाड़ों के महामंडलेश्वरों और नागा साधुओं का जबरदस्त स्वागत किया।
 
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज की अगुवाई में देर शाम निकली पेशवाई में हाथी, घोड़ों और ऊंट पर सवार साधुओं की छटा और नागा साधुओं के करतब जनता के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे जबकि बैंड बाजों, वाद्य यंत्रों और ढोल नगाड़ों की गूंज से वातावरण और भी मोहक हो गया था।
 
किन्नर अखाड़े ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऊंटों पर सवार किन्नर संतों की छटा निराली रही जिसे देखने के लिए मार्गों पर दोनों ओर भारी भीड़ जुटी रही। 
 
जिलाधिकारी सी रविशंकर, मेला अधिकारी दीपक रावत सहित वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने नगर भ्रमण पर निकली अखाड़ों की संत टोली का स्वागत किया।
 
बुधवार को पहले दिन निरंजनी और आनंद अखाड़ों की पेशवाई के साथ हरिद्वार कुंभ में पेशवाई निकलने का सिलसिला शुरू हुआ था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

5 मार्च 2021 : आज का दिन कैसा होगा आपके लिए, पढ़ें अपनी राशिनुसार