Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हरिद्वार कुंभ मेले पर Corona का खतरा, साधु-संतों सहित 300 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

हिमा अग्रवाल
रविवार, 4 अप्रैल 2021 (13:23 IST)
हरिद्वार कुंभ मेले पर लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 का संकट मंडरा रहा है, जिसके चलते प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। पिछले 4 दिनों में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 300 पर पहुंच गई है। इसी कड़ी में हरिद्वार स्थित कृष्ण आश्रम में 7 साधु-संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मेला स्वास्थ्य विभाग ने इन कोरोना पीड़ित साधु-संतों को आश्रम में ही आइसोलेट कर दिया है।

इसके अतिरिक्त हरिद्वार गणेशपुरम में एक ही परिवार के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके चलते गणेशपुरम कॉलोनी को पूरी तरह से सील करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तमाम बॉर्डर पर कोरोना की टेस्टिंग करवाना शुरू कर दिया है, लेकिन कोरोना के मामले तेजी से मेला क्षेत्र में बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन बेचैन है।

हरिद्वार स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह के मुताबिक, कनखल स्थित कृष्ण आश्रम में 7 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन साधुओं को आश्रम में ही होम आइसोलेट करते हुए स्वास्थ्य विभाग उन पर पूरी नजर रखे हुए है।

अर्जुन सिंह के मुताबिक, हरिद्वार कुंभ मेले में लगातार श्रद्धालु और साधु-संत आ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है। लेकिन चिंता का विषय यह है कि टेस्टिंग के बावजूद कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।

कोरोना की रोकथाम के लिए हमने कई टीमें गठित की हैं, जो आने-जाने वाले लोगों और रैंडम सैंपलिंग कर रही है, वहीं एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, कोई भी कंट्रोल रूम पर स्वास्थ्य गड़बड़ होने पर फोन करके सूचना दे सकता है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे।

हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है, पूरी तरह सतर्कता रखने के बावजूद आज गणेशपुरम कॉलोनी कनखल में भी 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते कॉलोनी को ही सील कर दिया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कुंभ मेले में पूरे देश से साधु-संत हरिद्वार आ रहे हैं। जिसके चलते कुंभ मेले पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। जो हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य विभाग को आदेश भी मिले हैं कि अखाड़ों में साधु-संतों की RT PCR टेस्टिंग रिपोर्ट देखकर मेले में आने की अनुमति दी जाए।

स्वास्थ्य विभाग, पुलिस-प्रशासन थर्मल स्कैनिंग भी कर रहा है, लेकिन फिर भी अब तक हरिद्वार में 300 से ऊपर कोरोना के पॉजिटिव मिल चुके हैं। बीते 4 दिन में कुंभ मेले में 300 के आसपास कोरोना पैशेंट का मिलना चिंता का विषय है ही, वहीं जो लोग इन कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं, उस चेन को खोजना हरिद्वार प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पढ़ाई में सफलता के दरवाजे खोल देगा ये रत्न, पहनने से पहले जानें ये जरूरी नियम

Yearly Horoscope 2025: नए वर्ष 2025 की सबसे शक्तिशाली राशि कौन सी है?

Astrology 2025: वर्ष 2025 में इन 4 राशियों का सितारा रहेगा बुलंदी पर, जानिए अचूक उपाय

बुध वृश्चिक में वक्री: 3 राशियों के बिगड़ जाएंगे आर्थिक हालात, नुकसान से बचकर रहें

ज्योतिष की नजर में क्यों है 2025 सबसे खतरनाक वर्ष?

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: आज क्‍या कहते हैं आपके तारे? जानें 22 नवंबर का दैनिक राशिफल

22 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

22 नवंबर 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Kanya Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कन्या राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

આગળનો લેખ
Show comments