Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हरिद्वार महाकुंभ 2021 : मुख्यमंत्री रावत ने किया कुंभ निर्माण कार्यों का निरीक्षण

निष्ठा पांडे
रविवार, 24 जनवरी 2021 (16:00 IST)
हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस साल हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ पूरी तरह से 'बेदाग' होगा। देश और दुनिया से जो श्रद्धालु यहां आएंगे, हमारी सरकार उनकी हर अपेक्षा पर पूर्ण रूप से खरी उतरेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना अब नए स्ट्रेन में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में कुंभ को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित बनाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइड लाइन (एसओपी) जारी की है।

एसओपी के मुताबिक ही कोरोना से बचाव के अनुकूल कुंभ की व्यवस्थाएं होंगी। कुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छता, आस्था, धार्मिक परंपराएं व लोक संस्कृति देखने को मिलेंगी। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया जाएगा।

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तमाम विकास कार्यों और एनएच के निर्माण को निहारते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश व अन्य अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे। रास्ते में निर्माण कार्यों के निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने लालतप्पड़ फ्लाई ओवर से की।

हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने खड़खड़ी स्थित सूखी नदी पुल, आस्था पथ, गौरीशंकर द्वीप, बैरागी कैंप पुल, रानीपुर झाल पुल और चौधरी चरण सिंह घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतें और उनके पूरा होने के समय को लेकर जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने गंगा घाटों समेत समस्त हरिद्वार और ऋषिकेश की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेला अधिकारी दीपक रावत ने मुख्यमंत्री को तमाम किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्य सुव्यवस्थित तरीके से किए जा रहे हैं, अपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में कुल 86 निर्माण कार्य स्वीकृत थे, जिनमें से दो बाद में निरस्त किए गए थे। स्वीकृत 84 में से अधिकांश कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सभी कार्य बढ़िया और व्यवस्थित तरीके से किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Guru Pushya Nakshatra 2024: पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदना चाहिए?

जानिए सोने में निवेश के क्या हैं फायदे, दिवाली पर अच्छे इन्वेस्टमेंट के साथ और भी हैं कारण

झाड़ू से क्या है माता लक्ष्मी का कनेक्शन, सही तरीके से झाड़ू ना लगाने से आता है आर्थिक संकट

30 को या 31 अक्टूबर 2024 को, कब है नरक चतुर्दशी और रूप चौदस का पर्व?

गुरु पुष्य योग में क्यों की जाती है खरीदारी, जानें महत्व और खास बातें

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: क्या कहती है आज आपकी राशि, पढ़ें 25 अक्टूबर 2024 का दैनिक राशिफल

25 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

Dhanteras Rashifal: धनतेरस पर बन रहे 5 दुर्लभ योग, इन राशियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Rama ekadashi date time: रमा एकादशी कब है, क्या है इसका महत्व और कथा

આગળનો લેખ
Show comments