Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Weather update : नवरात्रि से पहले भारी बारिश से बेहाल हुआ वड़ोदरा, 2 घंटे में बरसा 76 मिलीमीटर पानी

Weather update : नवरात्रि से पहले भारी बारिश से बेहाल हुआ वड़ोदरा, 2 घंटे में बरसा 76 मिलीमीटर पानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 29 सितम्बर 2024 (20:49 IST)
Vadodara Flooded : गुजरात में 3 अक्टूबर से नवरात्रि के मौके पर गरबा उत्सव की शुरुआत होनी है। इससे पहले बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। वडोदरा में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है लेकिन रविवार दोपहर की मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े और कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के आगे पानी निकासी का सिस्टम फेल हो गया। नवरात्रि को लेकर शहर में तैयार किए गए कई गरबा ग्राउंड पर भी पानी भर गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि गुजरात में इस बार औसत का 136.22 प्रतिशत वर्षा हुई है।
पिछले वर्ष की बाढ़ की यादें ताजा होने के कारण वड़ोदरावासियों में दहशत का माहौल है। बारिश से शहर के बीच से गुजरने वाली विश्वामित्री नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है।  शहर के रावपुरा डांडिया बाजार, चार दरवाजा, अकोटा, सुभानपुरा और वाघोडिया रोड जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है।
मौसम विभाग ने पहले ही राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। वडोदरा सहित कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। भारी बारिश से सिटी बस सर्विस के संचालन पर भी असर पड़ा।

2 घंटे में 76 मिलीमीटर पानी : अधिकारियों के मुताबिक शहर में महज दो घंटे में 76 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। विश्वामित्री नदी और अजवा झील में जलस्तर बढ़ने से स्थानीय प्रशासन चिंतित है, जो लगभग एक महीने पहले आई बाढ़ की याद दिलाता है, जब हजारों लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।
 
दो नदियों में जलस्तर बढ़ा : शाम 5 बजे विश्वामित्री नदी 20.30 फुट पर बह रही थी, जो खतरे के निशान 25 फुट से कम है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वे बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। वडोदरा के नगर आयुक्त दिलीप राणा ने कहा कि वडोदरा में थोड़े समय में भारी बारिश हुई, खासतौर पर विश्वामित्री नदी और अजवा झील के जलग्रहण क्षेत्रों में, जिससे जल स्तर बढ़ गया। अगर जरूरत पड़ी तो हम निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालेंगे।’’ उन्होंने कहा कि बसें तैयार रखी गई हैं तथा अन्य व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं।
 
दिलीप राणा ने कहा, ‘‘चूंकि, आज के बाद भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि पानी का प्रवाह कम हो जाएगा। लेकिन जलस्तर को देखते हुए हमने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है। ’’ महापौर पिंकी सोनी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पहले से तैयारी कर ली थी तथा चिंता का कोई तात्कालिक कारण नहीं है।
 
इन स्थानों पर भारी बारिश की आशंका : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दक्षिण गुजरात और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण है, और रविवार सुबह तक 24 घंटे के लिए गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में मानसून की स्थिति मजबूत रही। पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह तक खेड़ा, आनंद, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा और भरूच के अलावा सौराष्ट्र के अमरेली और भावनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इनपुट भाषा 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल में बाढ़ की स्थिति खतरनाक, केंद्र सरकार नहीं कर रही मदद