Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी पर हमला, राहुल गांधी ने कहा BJP के गुंडों ने किया हमला

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (08:42 IST)
Gujarat Elections 2022: सोमवार को गुजरात में मतदान अंतिम चरण का मतदान शुरू हुआ है। इसके ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी पर हमला हो गया है। उन्होंने इस हमले के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर के कहा, 'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं। कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा। भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे'

बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान शुरू हो चुका है। इसके ठीक कुछ ही देर पहले उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। यहां अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए सुरक्षित दांता सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति खराड़ी पर हमला हुआ है। उनका आरोप है कि भाजपा के उम्मीदवार लधु पारघी ने उन पर हमला किया।

कहा जा रहा है कि वे मतदान के लिए जा रहे थे। ठीक इसी दौरान बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड और उनके भाई वदन ने उनपर हमला कर दिया। उनके हाथ में हथियार थे और उन पर तलवारों से हमला किया गया। उनकी गाड़ी बामोदरा फोर-वे से जा रही थी, तभी बीजेपी प्रत्याशी ने उनका रास्ता रोक दिया। जब उन्होंने लोगों को आते देखा तो वापस लौटने का फैसला किया, लेकिन इतने में ही और लोग उनकी तरफ आने लगे और उनपर हमला कर दिया।

<

कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं।

कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा।

भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे। #DaroMat

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2022 >क्या कहा राहुल गांधी ने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। राहुल का कहना है कि कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

આગળનો લેખ
Show comments