पणजी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी के पास पैसे नहीं हैं।
केजरीवाल ने रविवार को यहां मापुसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हमारे पास एक भी रुपया नहीं है। हमारे बैंक खाते खाली हैं। हम दिल्ली में पिछले दो वर्षों से सत्ता में हैं और चाहते तो खूब पैसा बना सकते थे।
उन्होंने महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि आप पार्टी ही ईमानदार है और अन्य राजनीतिक पार्टियां बेइमान हैं। आप तथा अन्य पार्टियों में खास अंतर है और भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी आंतरिक बैठक में कहा था कि आप के नेता इमानदार हैं।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता आम आदमी पार्टी को ही वोट देगी तथा पार्टी 28 से 32 सीटें हासिल करेगी। राज्य में चार फरवरी को चुनाव होने हैं और पार्टी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। (वार्ता)