Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

FIFA World Cup QF में अर्जेंटीना को सतर्क रहना होगा नीदरलैंड से, H2H में है भारी

FIFA World Cup QF में अर्जेंटीना को सतर्क रहना होगा नीदरलैंड से, H2H में है भारी
, शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (14:03 IST)
लुसैल: लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना यहां लुसैल स्टेडियम पर फीफा विश्व कप 2022 के दूसरे क्वार्टरफाइनल में शनिवार को वर्जिल वैन डिज्क की नीदरलैंड का सामना करेगी।अर्जेंटीना ने अपने सुपर-16 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा, जबकि नीदरलैंड आसानी के साथ अमेरिका को 3-1 से मात देकर आ रही है।

अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट की शुरुआत सऊदी अरब के हाथों 1-2 से हारकर की थी लेकिन उसके बाद मेसी की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए लगातार तीन विजय हासिल की हैं।डच टीम इस टूर्नामेंट में लगभग बेदाग रही है और आमने-सामने के रिकॉर्ड में भी वह अर्जेंटीना पर भारी है।

नीदरलैंड ने अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गये नौ में से चार मुकाबले जीते हैं, जबकि चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। फीफा विश्व कप में हालांकि दोनों टीमें बराबरी पर हैं। शीर्ष टूर्नामेंट में पांच बार भिड़ते हुए अर्जेंटीना और नीदरलैंड ने दो-दो मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।

संभवतः अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी इतिहास को पीछे छोड़कर नीदरलैंड को शिकस्त देना चाहेंगे। सऊदी अरब के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद मेसी ने टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया है और पिच के बीच में रहते हुए फॉरवर्ड पंक्ति के लिये कई मौके बनाये हैं। मेसी के नाम इस विश्व कप में चार मैचों में तीन गोल हैं। इसके अलावा उन्होंने अर्जेंटीना के लिये अब तक 10 मौके भी बनाये हैं।
webdunia

नीदरलैंड हालांकि टूर्नामेंट की सबसे मजबूत रक्षण वाली टीमों में से एक है और मेसी को गोल करने के लिये विपक्षी टीम के पेनल्टी क्षेत्र में ज्यादा समय बिताना होगा।

बॉक्स में वैन डिज्क की उपस्थिति निश्चित ही मेसी की सबसे चुनौतीपूर्ण बाधाओं में से एक होगी। नीदरलैंड के खिलाफ अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ दो गोल हुए हैं, जिसमें वैन डिज्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

नीदरलैंड के बॉक्स में वैन डिज्क और मेसी के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी। शारीरिक क्षमता के मामले में 31 वर्षीय वैन डिज्क का पलड़ा 35 वर्षीय मेसी पर भारी है, लेकिन अर्जेंटीना को आगे लाने के लिये मेसी का बॉल को दिशा दिखाना ही काफी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तीसरे वनडे से पहले बुरे फॉर्म और चोटों से परेशान टीम इंडिया के सामने हैं यह 3 सवाल