Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जानिए कितने उलटफेर हुए इस बार फीफा विश्वकप में

जानिए कितने उलटफेर हुए इस बार फीफा विश्वकप में
webdunia

अविचल शर्मा

सामान्य तौर पर फीफा विश्वकप में एक या दो उलटफेर होते हैं तो फैंस के लिए यह अचरज की बात होती है। लेकिन इस फीफा विश्वकप में तो उलटफेरों का कुछ ऐसा सिलसिला चला कि फुटबॉल फैंस और खेल पत्रकारों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली। 
 
बड़े नाम वाली टीमें एक के बाद एक अपना बोरिया बिस्तर बांधने लगी और तुलनात्मक छोटी टीमें आगे बढ़ती रही। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्रोएशिया फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम रैंक की टीम बन चुकी है। आइए देखते हैं इस विश्वकप में कब और कैसे हुए उलटफेर। 
 
मेक्सिको बनाम  जर्मनी (1-0)
पहला उलटफेर ऴिश्वकप के तीसरे दिन ही हो गया जब गत विजेता जर्मनी को मेक्सिको ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में ही 1-0 से हरा दिया। यह जर्मनी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका था। 
webdunia

 

जापान बनाम कोलंबिया (2-1)
webdunia
जापान किसी भी दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली टीम बनी और यह जीत एतिहासिक हो गई। जापान इस प्रदर्शन के बल पर प्री-क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची।

सेनेगल बनाम पोलैंड (2-1)
webdunia
साल 2002 की तरह इस बार भी सेनेगल ने बड़ी टीमों को चौकाया। अफ्रीकी टीम सेनेगल ने आठवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड को 2-1 से हराया। 

क्रोएशिया बनाम अर्जेंटीना (3-0)
webdunia
क्रोएशिया ने शुरुआत में ही विश्वकप की दावेदार अर्जेंटीना को हराकर खलबली मचा दी। इस मैच में मेस्सी एक भी गोल नहीं कर पाए और उनकी खासी आलोचना भी हुई।

दक्षिण कोरिया बनाम जर्मनी (2-0)
webdunia
यह मैच दोनों ही टीमों को लंबे वक्त तक याद रहेगा। जर्मनी पहली बार किसी एशियाई टीम से हारी।ग्रुप स्टेज की इस हार ने जर्मनी का विश्वकप सफर खत्म कर दिया। 

रूस बनाम स्पेन 1-1 (4-3)
webdunia
घरेलू दर्शकों के सामने रूस ने बता दिया कि वह बड़ी टीमों को भी हरा सकती है। दसवीं रैंक और विश्वकप विजेता स्पेन को प्री क्वार्टर फाइनल में रूस ने पेनल्टी शुटआउट में 4-3 से हराया। 

बेल्जियम बनाम ब्राजील (2-1)
webdunia
1.5 करोड़ की आबादी वाले देश ने 25 करोड़ की आबादी वाले ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। 5 बार की विश्व कप विजेता ब्राजील की टीम लंबे समय बाद सेमीफाइनल में भी नहीं आ सकी। 

क्रोएशिया बनाम इंग्लैंड (2-1)
webdunia
किसी ने भी नहीं सोचा था कि क्रोएशिया इंग्लैंड को हरा देगी। लेकिन यह उलटफेरों का विश्वकप है तो ऐसा होना ही था। अब क्रोएशिया फाइनल में है और उसे उलटफेर कर कप जीतने का एक और मौका मिला है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कुलदीप ने हमारी कमजोरियां उजागर कर दीं : मोर्गन