Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

FIFA WC 2018 : यूरो 2016 फाइनल हारने का गम भुलाने को बेकरार फ्रांस के कोच

FIFA WC 2018 : यूरो 2016 फाइनल हारने का गम भुलाने को बेकरार फ्रांस के कोच
सेंट पीटर्सबर्ग , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (11:02 IST)
सेंट पीटर्सबर्ग। फ्रांस के कोच दिदियेर देसचैम्प्स ने फीफा विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उन्हें यूरो 2016 की हार का गम भुलाने का मौका मिल गया है जब फ्रांस अपनी सरजमीं पर हार गया था।
 
सैमुअल उमटिटी के हेडर के दम पर फ्रांस ने बेल्जियम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। देसचैम्प्स ने कहा, ‘मैं अपने खिलाड़ियों के लिए बहुत खुश हूं। बेल्जियम जैसी बेहतरीन टीम को हराना बहुत मुश्किल है। मैं अपने खिलाड़ियों और स्टाफ को सलाम करता हूं।’
 
फ्रांस को यूरो 2016 के फाइनल में पुर्तगाल ने एक गोल से हराया था। कोच ने कहा कि फाइनल जीतना ही होगा क्योंकि दो साल पहले फाइनल हारने की कसक आज भी कचोटती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड को कहा अलविदा, 8 अरब रुपए में थामा इटली के युवेंटस क्लब का दामन