Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

FIFA WC 2018 : नॉकआउट में जगह पक्की करने उतरेगा उरूग्वे

Webdunia
मंगलवार, 19 जून 2018 (15:43 IST)
रोस्तोव ऑन डॉन (रूस)। विश्व कप में कई बार चर्चा के केंद्र में रहने वाले लुई सुआरेज बुधवार को यहां अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में उरूग्वे को सऊदी अरब पर जीत दिलाकर उसकी फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।


अगर अंतिम क्षणों में कुछ भयावह नहीं घटता है तो सुआरेज कल उरूग्वे की तरफ से मैचों का शतक पूरा कर लेंगे। रोस्तोव एरेना में होने वाला ग्रुप ए का यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उरूग्वे ने अपने पहले मैच में मिस्र को 1-0 से हराया था जबकि सऊदी अरब मेजबान रूस से 0-5 से हार गया था।

सुआरेज की उपलब्धि वाले इस मैच में उरूग्वे विजय अभियान जारी रखकर अंतिम 16 में जगह पक्की करने की कोशिश करेगा। सऊदी अरब भी रूस के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर उलटफेर की संभावना के साथ मैदान पर उतरेगा और अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने का प्रयास करेगा। उसके सामने हालांकि सुआरेज जैसे दमदार खिलाड़ियों की चुनौती होगी जो इस बार के विश्व कप को अपने लिए यादगार बनाना चाहते हैं।

पिछले दो विश्व कप में सुआरेज की विदाई अच्छी नहीं रही थी। दक्षिण अफ्रीका में 2010 में खेले गए विश्व कप में उन्होंने घाना के खिलाफ अपनी टीम को हार से बचाया और उसे सेमीफाइनल में पहुंचाया था। सुआरेज ने आखिरी क्षणों में घाना का गोल हाथ से रोक दिया जिसके कारण उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया। यह मैच आखिर में पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया और उरूग्वे उसमें 4-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंच गया।

इसके बाद 2014 में उन्हें इटली के जियोर्जियो चीलिनी पर दांत गड़ाने के कारण चार महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। यह तीसरा अवसर था जबकि सुआरेज ने इस तरह की हरकत की थी। इस सबके बावजूद सुआरेज उरूग्वे के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 99 मैचों में 51 गोल किए हैं। इनमें से पांच गोल उन्होंने विश्व कप में किए हैं। उरूग्वे अपने पहले मैच में अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन उसके पास कमजोर सऊदी अरब के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके सुआरेज की उपलब्धि का जश्न शानदार तरीके से मनाने का मौका होगा।
उरूग्वे मध्यपंक्ति में बदलाव कर सकता है तथा कार्लोस सांचेज और क्रिस्टियन रोड्रिग्स की जगह नाहितान नांदेज और जियोर्जियन डि अरासकाएटा को शुरुआती एकादश में रख सकता है। सऊदी अरब भी अपनी टीम में काफी बदलाव कर सकता है क्योंकि पिछले मैच में उसके खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। भारतीय समयानुसार यह मैच रात आठ बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

हमारे पास भी हैं 4 स्पिनर, कीवी कप्तान ने भी दे दिए Playing XI में बदलाव के संकेत

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

આગળનો લેખ
Show comments