Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुर्तगाल ने खेला ड्रॉ, फ्रांस की 2-0 से आसान जीत

पुर्तगाल ने खेला ड्रॉ, फ्रांस की 2-0 से आसान जीत
, मंगलवार, 29 मई 2018 (23:26 IST)
बार्सिलोना। यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल को दो गोल की बढ़त के बावजूद ट्यूनीशिया के खिलाफ विश्वकप फुटबॉल से पहले अभ्यास मैच में 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जबकि विश्वकप खिताब की दावेदार फ्रांस ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की।

रूस में 14 जून से शुरू होने जा रहे फीफा फुटबॉल विश्वकप के लिए तैयारियों में जुटीं सभी टीमें मुख्य टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए अभ्यास मैच खेल रही हैं। पुर्तगाल की टीम हालांकि मैच में अपने कप्तान और स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेलने उतरी जो चैंपियंस लीग में अपनी टीम रियाल मैड्रिड के लिए शनिवार को खेले थे और टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका भी निभाई।


हालांकि ट्यूनीशिया ने अभ्यास मैच में पुर्तगाल की तैयारियों की पोल खोल दी जो विश्वकप के ग्रुप बी में स्पेन, मोरक्को और ईरान के साथ है। मैच में आंद्रे सिल्वा और जोओ मारिया ने ब्रागा में हुए मैच में पुर्तगाल के लिए गोल किए जबकि ट्यूनीशिया ने जवाबी हमला करते हुए दो गोल से पिछड़ने के बाद एनिस बद्री और फखरुद्दीन बेन युसेफ के गोलों की बदौलत वापसी कर ली।

ट्यूनीशिया टूर्नामेंट के ग्रुप जी में बेल्जियम, इंग्लैंड और पनामा के साथ है। पेरिस में हुए मैच में फ्रांस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और ओलिवियर गिराड और नबील फेकिर ने आयरलैंड के खिलाफ गोल कर टीम को 2-0 से एकतरफा जीत दिला दी। मैच में फ्रांस के एंटोनी ग्रिज़मैन, पोल पोग्बा और एन गोलो कांते ने शुरुआत नहीं की लेकिन गिराड, फेकिर और कोरेंटिन टोलिसो ने उनकी अनुपस्थिति में प्रभावित किया।

ईरान को भी इस्तांबुल में तुर्की के खिलाफ अपने मैच में 1-2 से चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी जो विश्वकप के लिए इस बार क्वालीफाई नहीं कर सका है। सेन तोसुन ने दोनों हाफ में तुर्की के लिए गोल किए। ईरान का एकमात्र गोल अशान देजागाह ने 92वें मिनट में पेनल्टी पर कर टीम की हार का अंतर कम किया।

ईरान की टीम इस बार पांचवें विश्वकप में उतर रही है और अपने ग्रुप बी से पहली बार नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेगी। फारवर्ड सोन हियुंग मिन ने दक्षिण कोरिया के लिए गोल करते हुए टीम को डेगू में खेले गए मैच में होंडुरास के खिलाफ 2-0 की जीत दिलाने में मदद की।

बार्सिलोना बी के पूर्व मिडफील्डर ली सियुंग वू ने अपने पदार्पण पर प्रभावित किया और विश्वकप की 23 सदस्यीय टीम के लिए अपना दावा पक्का किया। दक्षिण कोरिया को ग्रुप एफ में शामिल किया गया है जहां उसके साथ जर्मनी, मैक्सिको और स्वीडन जैसी टीमें हैं। अन्य मैचों में नाइजीरिया ने पोर्ट हार्काट पर डी आर कांगो के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। नाइजीरिया ग्रुप डी में है जिसके साथ अर्जेंटीना, आइसलैंड और क्रोएशिया अन्य टीमें है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टेस्ट में टॉस बरकरार, खराब बर्ताव और गेंद से छेड़छाड़ के लिए कड़ी सजा