Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हरियाली तीज स्पेशल : तैयार होते समय ये 7 फैशन ट्रेंड जरूर आजमाएं

हरियाली तीज स्पेशल : तैयार होते समय ये 7 फैशन ट्रेंड जरूर आजमाएं
हरियाली तीज केवल हरे-भरे सुहावने मौसम के स्वागत में ही नहीं मनाई जाती, न ही केवल अच्छा वर पाने के लिए और न केवल पति की लंबी आयु के लिए, बल्कि अब महिलाएं इसे मिल-जुलकर एक उत्सव के रूप में मनाती हैं। ऐसे में तैयार हो कर उत्सव में शामिल होने का महत्व और भी बढ़ जाता है। तो आइए, जानते हैं इस फेस्टिव सीजन तैयार होते समय कौन सी 7 चीजें आपको जरूर आजमाना चाहिए -
 
1. बैकलेस कच्छ कढ़ाई ब्लाउज : इन दिनों बैकलेस कच्छ कढ़ाई वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं। आप इन्हें साड़ी व लहंगे आदि किसी के भी साथ पहन सकती हैं।
 
2. पारंपरिक और क्लासिक हेयर स्टाइल : इन दिनों पारंपरिक लेकिन क्लासी लुक वाले जूड़े चलन में हैं। जूड़े में फूलों का लगाना इस बार वापस ट्रेंड कर रहा है।
 
 
3. टैटू : बैकलेस ब्लाउज पहनने के बाद पीठ, गर्दन व कमर पर टैटू ट्रेंड कर रहा है। आप चाहे तो स्थायी व अस्थायी टैटू बनवा सकती हैं।

 
4. वॉटरप्रूफ मेकअप : सावन के पूरे महीने किसी भी अवसर के लिए मेकअप करते हुए वॉटरप्रूफ मेकअप करना ही बेहतर है। 
 
5. मांग-टीका : इन दिनों चौथ 'मांग-टीका' सूट व लहंगे से लेकर साड़ी आदि सभी के साथ पहना जा रहा है।
 
6. चूड़ियां और कमरबंध : मल्टीकलर चूड़ियां और कमरबंध भी चलन में हैं। कमरबंध साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहने जा सकते हैं।

 
7. कोल्हापुरी : कोल्हापुरी चप्पल और मोजड़ियां आपके ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ खूब जंचती हैं। इस फेस्टिव सीजन के लिए राजस्थानी कोल्हापुरी फुटवेयर ट्राय कर सकती हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन बचपन में अटपटे सवाल पूछते थे...