Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

किसानों के अधिकारों पर वैधानिक आयोग की स्थापना के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल

किसानों के अधिकारों पर वैधानिक आयोग की स्थापना के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल
, बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (23:40 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में बुधवार को एक याचिका दाखिल कर देश में कृषकों के मौलिक और कानूनी अधिकारों की रक्षा के संबंध में राजधानी में और राज्य स्तर पर किसानों के लिए वैधानिक आयोगों के गठन का अनुरोध किया गया है।

याचिका में केंद्र और सभी राज्यों को प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय किसान आयोग (एनसीएफ) की रिपोर्ट को लागू करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता शिव कुमार त्रिपाठी द्वारा दाखिल याचिका में दावा किया गया है कि भारत का किसान और खेतिहर समुदाय सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय से वंचित रहा है।
webdunia

अधिवक्ता कमल मोहन गुप्ता के जरिए दाखिल याचिका में कहा गया है, किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं।याचिका में कहा गया कि एनसीएफ द्वारा रिपोर्ट दाखिल किए हुए 15 साल हो चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर स्थाई वैधानिक निकाय की स्थापना के लिए किसी भी सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए।

याचिका में कहा गया, किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं और खुदकुशी कर रहे हैं। चूंकि किसानों की समस्या पर कोई गौर नहीं कर रहा, इसलिए वे धरना, रैली कर सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हुए या जान देने को मजबूर हुए।

याचिका में कहा गया, किसानों के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर वैधानिक निकाय की स्थापना के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत की पाकिस्तान को फटकार, पहले अपने गिरेबां में झांके