Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Live Updates : गृहमंत्री के घर चल रही बैठक खत्म, हिंसा की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनाती के आदेश

Webdunia
मंगलवार, 26 जनवरी 2021 (19:35 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के बाद आज किसान भी ट्रैक्टर परेड के माध्यम से अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...


07:41 PM, 26th Jan
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है। ये बैठक लगभग 2 घंटे तक चली और इसमें आईबी निदेशक और गृह सचिव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हालात की समीक्षा के बाद अनेक संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों को अभी भी हिंसा की आशंका है।

07:37 PM, 26th Jan
ऑल इंडिया किसान सभा महासचिव हन्नान मौला ने कहा- आज दिल्ली में जिन्होंने तोड़फोड़ की, वे किसान नहीं किसान के दुश्मन हैं, ये साजिश का अंग है। आज की गुंडागर्दी से, साजिश से हमने सबक लिया है। भविष्य में आंदोलन में ऐसे लोगों को घुसने का मौका न मिले, हम शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाएंगे। 


गृह मंत्रालय ने कहा- सिंघू, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा चौक, नांगलोई और उनके आसपास के क्षेत्रों में आज रात 11:59 PM तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। 
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- केन्द्र को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और ‘तानाशाही’ कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। केंद्र के असंवेदनशील रवैए, किसानों के प्रति उदासीनता को दोषी ठहराया जाना चाहिए। 
 

06:44 PM, 26th Jan
दिल्ली पुलिस ने कहा- किसान प्रदर्शन से सार्वजनिक सम्पत्ति को काफी नुकसान पहुंचा, कई पुलिसकर्मी घायल। किसानों ने ट्रैक्टर परेड निर्धारित समय से पहले शुरू की, हिंसा और तोड़फोड़ की।

06:25 PM, 26th Jan
दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन को फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया है। कई जगहों से वापस लौटे प्रदर्शनकारी किसान।

06:21 PM, 26th Jan
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा- आज दिल्ली में जो हुआ कोई भी उसका समर्थन नहीं करता परंतु इसके पीछे के कारण को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे थे, भारत सरकार की ज़िम्मेदारी थी कि सकारात्मक बात कर हल निकालना चाहिए था। वार्ता हुई लेकिन कुछ हल नहीं निकला।

05:53 PM, 26th Jan
-दिल्ली में कई स्थानों पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, कई पुलिसकर्मी घायल हुए। कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचा।
-पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से तय रूट से लौटने की अपील की।
-लाल किले पर अब भी बड़ी संख्या में किसान मौजूद।
-शरद पवार बोले, मुझे लग रहा है आंदोलन भटक गया।
-पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा- जो हुआ मैं उससे हैरान, ऐसी घटनाओं से आंदोलन की बदनामी। 

05:17 PM, 26th Jan
-उपद्रव को लेकर किसान नेताओं ने मांगी माफी
-संयुक्‍त किसान मोर्चे की तरफ से अपने बयान में कहा गया कि आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं, लेकिन हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा और खेद करते हैं, जो आज घटित हुई हैं। ऐसे कृत्यों में लिप्त होने वाले लोगों से खुद को अलग करते हैं।

04:09 PM, 26th Jan
-किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव से उपजे हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है।
-संयुक्त किसान मोर्चा ने हिंसा से पल्ला झाड़ा। कहा-हम हिंसा की निंदा करते हैं।
-गाजीपुर बॉडँर पर लौटने लगे किसान।

03:36 PM, 26th Jan
-सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर समेत कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद।
-रात 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
-दिल्ली में द्वारका, नजफगढ़ लाइन पर भी मेट्रो बंद।
-प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी।

03:09 PM, 26th Jan
-इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
-सड़क पर DTC की बसें खड़ी कर रोका रास्ता।
-पुलिस ने लाल किले से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

03:00 PM, 26th Jan
-दिल्ली में प्रदर्शनकारियों का हंगामा जारी।
-लाल किले से प्रदर्शनकारियों को निकाला जा रहा है।
-फरीदाबाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

02:34 PM, 26th Jan
-नागलोई में दिल्ली पुलिस ने फिर छोड़े आंसू गैस के गोले।
-किसानों ने भी पुलिस पर किया पथराव।

02:15 PM, 26th Jan
-लाल किले की प्राचीर पर चढ़े प्रदर्शकारी।
-फहराया केशरिया झंडा।
 

01:48 PM, 26th Jan
-लाल किले तक पहुंचे किसान, ITO पर भी हंगामा।
-कुछ मीडिया खबरों के अनुसार, दिल्ली में कुछ स्थानों पर आरपीएफ तैनात।
-प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस का रूट हमें मंजूर नहीं।
-प्रदर्शनकारियों पर हंगामें में कई पुलिस कर्मी घायल।

01:27 PM, 26th Jan
-दिल्ली पुलिस ने किसानों से कानून हाथ में नहीं लेने और शांति बनाए रखने की अपील की।
-गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें कुछ मुद्दों पर युवाओं और किसानों को बरगला रही हैं और यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह देश की एकता के लिए काम करे।
 

01:17 PM, 26th Jan
- ITO पर प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव कर रहे हैं।
-गाजीपुर बॉर्डर के पास शाहदरा में चिंतामणि चौक पर दिल्ली पुलिस ने किया लाठीचार्ज, किसानों ने ट्रैक्टरों से अवरोधकों को हटाया।
-किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, सभी प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं, हम किसानों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं।
 

01:01 PM, 26th Jan
-सेंट्रल दिल्ली में ITO पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले।
-पुलिस ने किसानों को खदेड़ा।
-हंगामें की वजह से 8 मेट्रो स्टेशन बंद।
-इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन और ग्रीन लाइन पर मौजूद सभी स्टेशनों पर एंट्री और एक्जिट बंद।

12:40 PM, 26th Jan
-किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाया नया प्लान। 
-नांगलोई में पुलिस का किसानों के सामने सत्याग्रह।
-जमीन पर बैठी पुलिस, किसानों से कहा-अगर आगे बढ़ना है तो उनके ऊपर से जाना होगा।
-किसानों को फिर तय रूट पर भेजने का प्रयास।

12:35 PM, 26th Jan
-आउटर रिंग रोड से लाल किले की ओर बढ़े किसान
-मिंटो रोड पर यातायात बंद किया गया। 
-पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है किसान, बैरिकेट्स तोड़कर आगे बढ़े।

12:34 PM, 26th Jan
-आउटर रिंग रोड से लाल किले की ओर बढ़े किसान
-मिंटो रोड पर यातायात बंद किया गया। 

12:28 PM, 26th Jan
-ITO फ्लायओवर पर पहुंचे किसान।
-लाल किले की तरफ बढ़े, कई जगह पुलिस और किसानों में टकराव

12:17 PM, 26th Jan
-वेबदुनिया के संवाददाता अवनीश कुमार के अनुसार, उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर ट्रैक्टर रैली के दौरान बवाल।
-लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर धक्का-मुक्की, सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, हिरासत में लेकर पुलिस ने ईको गार्डन भेजा।
-लखीमपुर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, कई जगहों पर ट्रैक्टरों को रोका गया, नाराज सपाई सड़क पर धरने पर बैठे, मितौली मोहम्मदी में पुलिस से झड़प, बड़ी संख्या में सपाई सड़कों पर निकले।
-संतकबीरनगर में किसानों के समर्थन में सपा की ट्रैक्टर रैली, सपा नेता जयराम पांडेय और पुलिस में नोकझोंक, 
आंदोलन के लिए निकले सैकड़ों ट्रैक्टर पकड़े, जयराम पांडेय सहित सैकड़ों सपाई गिरफ्तार, मेहदावल थाना क्षेत्र में निकली थी ट्रैक्टर रैली।
-इटावा में एसएसपी चौराहा पर सपा की ट्रैक्टर रैली पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,  ट्रैक्टर से इटावा से सैफ़ई आ रहे थे सपा कार्यकर्ता।
-बताते चलें कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स मौजूद है। अलग-अलग जगहों पर पुलिस की बैरिकेडिंग, सपा के बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट किया, पुलिस ने ट्रैक्टर मार्च के चलते हाउस अरेस्ट किया है।
 

12:10 PM, 26th Jan
-ITO की तरफ बढ़े किसान, राजपथ से मात्र 10 से 12 किलोमीटर दूर है प्रदर्शकारी।
-पुलिस ने भी किसानों को रोकने के लिए तैयार।
-किसान नेता शिव कुमार कक्काजी ने एक समाचार चैनल से कहा कि किसान तय रूट से ही आगे जा रहे थे। पुलिस की वजह से भ्रम पैदा हुआ।

11:42 AM, 26th Jan
-राजपथ पर फ्लाई पास्ट, सबसे पहले डकोटा विमानों ने भरी उड़ान।
-राफेल लड़ाकू विमान ने की एकलव्य फॉरमेशन की अगुवाई। राफेल के साथ उड़े 2 जगुआर और 2 मिग-29 लड़ाकू विमान। फॉरमेशन के कप्तान ग्रुप कैप्टन रोहित कटारिया, फ्लाइट लेफ्टिनेंट 17 स्कवाड्रन।

11:08 AM, 26th Jan
दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच टकराव। किसान अक्षरधाम पर कर रहे हैं प्रदर्शन।

08:49 AM, 26th Jan
-संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उनकी परेड मध्य दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी और यह गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली आधिकारिक परेड के समापन के बाद ही शुरू होगी।
-किसान संगठनों ने दावा किया है कि उनकी परेड में करीब दो लाख ट्रैक्टरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और यह सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर तथा गाज़ीपुर (यूपी गेट) से होकर गुजरेगी।
-प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शहर की बिजली आपूर्ति को बाधित करने की धमकी देने के बाद बिजली के उपकेंद्रों पर गश्त भी बढ़ा दी गई है।
<

#WATCH: A large number of farmers, along with their tractors, head towards Delhi, as part of their tractor rally on #RepublicDay today.

Visuals from Singhu Border (Delhi- Haryana). pic.twitter.com/zCe2amWts1

— ANI (@ANI) January 26, 2021 >-सिंधू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे किसान।
-परेड 100 किमी की दूरी तय कर शाम 6 बजे तक खत्म हो जाएगी।
-किसान संगठनों ने परेड के लिए कई तैयारियां की है।
-परेड में शामिल होने वाले ट्रक्टरों, उनके मालिक, रजिट्रेशन, ड्राइवर और लाइसेंस जैसे जानकारी ली जा रही है।

08:44 AM, 26th Jan
-दिल्ली पुलिस ने भले ही परेड के लिए 5000 ट्रैक्टरों की अ‍नुमति दी हो लेकिन किसान नेताओं का दावा है कि इसमें 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल होंगे।
-कृषि कानून के खिलाफ पिछले 2 माह से दिल्ली में डटे हुए हैं किसान। 
<

Farmers' #RepublicDay tractor rally from Singhu border proceeds towards Kanjhawala Chowk-Auchandi border-KMP-GT road junction pic.twitter.com/MlbLV40iL8

— ANI (@ANI) January 26, 2021 >-दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों से उन मार्गों से बचने को कहा जहां प्रदर्शनकारी किसान गणतंत्र दिवस पर अपनी ट्रैक्टर परेड करेंगे। -पुलिस ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं से किसानों की ट्रैक्टर परेड निकलेगी और संबंधित मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा।
-किसान यूनियन ने भी परेड का मेप सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।

08:40 AM, 26th Jan
कहां से निकलेगी परेड
-अभूतपूर्व 'किसान गणतंत्र परेड' सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
-सिंघू बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्डर और खरखौदा टॉल प्लाजा से गुजरेगी। पूरा मार्ग 63 किलोमीटर लंबा होगा। किसान नेताओं ने बताया कि दूसरा मार्ग 62 किलोमीटर लंबा होगा।
-दूसरी परेड टिकरी बॉर्डर से शुरू होगी और नांगलोई, बापरौला गांव, नजफगढ़, झाडौदा बॉर्डर, रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) एवं आसौदा टॉल प्लाजा से गुजरेगी।
-गाजीपुर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड और लाल कुआं से गुजरेगी। यह 68 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी जो सबसे लंबा है। किसान नेता अपनी कारों में सबसे आगे होंगे।

08:40 AM, 26th Jan
-किसानों की ट्रैक्‍टर परेड को ध्‍यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने मंगलवार को दिल्‍ली जाने के सभी रास्‍ते बंद कर दिए हैं और लोगों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित रास्‍तों पर बिल्‍कुल न जाएं।
-आपात स्थिति में दिल्ली जाने के लिए किसान 2 रास्तों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: झारखंड में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर

वायनाड लोकसभा उपचुनाव : शुरुआती मतगणना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 35000 मतों से आगे

આગળનો લેખ
Show comments