नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को कहा कि सरकार को बाधाओं को दूर कर बातचीत के लिए दरवाजे खोलने चाहिए। एसकेएम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संयुक्त किसान मोर्चा हमेशा से बातचीत की पक्ष में है। सरकार को विभिन्न बाधाओं को हटाकर बातचीत का रास्ता साफ करना चाहिए।
बयान में कहा गया कि किसानों ने पहले ही सरकार के पुराने प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले महीने कहा था कि सरकार आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत बहाल करने के लिए तैयार है लेकिन पहले उन्हें कृषि कानूनों को 1 साल के लिए लागू न करने और एक संयुक्त समिति बनाने के प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत बहाल नहीं हो पाई है। (भाषा)