Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्‍तान में कौन ‘गुमनाम कातिल’ भारत के दुश्‍मनों को उतार रहा मौत के घाट, अब तक 14 पहुंचे जहन्नुम

terrorist
webdunia

नवीन रांगियाल

भारत में 26/11 से लेकर तमाम आतंकी हमलों के आका हों या देश के दूसरे हिस्‍सों में होने वाले बम धमाकों और सेना पर हमले करने वाले आतंकी हों। पाकिस्‍तान में भारत के दुश्‍मन और मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकियों के नामों की सूची लगातार घटती जा रही है।

दिलचस्‍प तो यह है कि भारत के दुश्‍मनों का खात्‍मा पाकिस्‍तान में हो रहा है, जो खुद आतंक की एक पनाह है और जिसने भारत के ज्‍यादातर दुश्‍मनों को वहां पनाह देकर भारत के खिलाफ साजिशें की हैं।

इन आतंकियों के मर्डर की खबरों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि इन्‍हें निपटाने का पैटर्न एक सा है। कुछ बाइकसवार अज्ञात लोग आते हैं और ‘टारगेट किलिंग’ कर फायरिंग कर आतंकियों को ढेर कर देते हैं। हाल ही में 6 दिसंबर 2023 को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला अदनान की कराची में सरेआम हत्‍या कर दी गई। हंजला 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था।

आइए जानते हैं पिछले एक साल में मारे गए अब तक करीब 14 आतंकियों की मौत की कहानी। कौन इन्‍हें मार रहा है और क्‍यों अब पाकिस्‍तानी आतंकियों में फैली है दहशत।

बशीर अहमद पीर: पाकिस्तान के रावलपिंडी में 20 फरवरी 2023 को हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने पीर को एक दुकान के बाहर गोली मारी। पिछले साल चार अक्तूबर को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते भारत ने उसे आतंकी घोषित किया था। वह जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था। वह हिजबुल, लश्कर जैसे आतंकी संगठनों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व आतंकियों को एकजुट करने में जुटा था।
webdunia

घर के बाहर मारी गोली
खालिद रजा : हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सलाउद्दीन का खास खालिद कश्मीर में आतंकी कमांडर रह चुका था। इसके बाद वह कराची चला गया। वह कराची में रहकर आतंकियों की भर्तियों करता था। 28 फरवरी 2023 को जम्मू कश्मीर में अल-बद्र नाम के आतंकी संगठन का पूर्व कमांडर खालिद रजा पाकिस्तान के कराची में ढेर कर दिया गया। अज्ञात हथियारबंद शख्‍य ने खालिद को उसके घर बाहर गोली मार दी थी। इस हत्‍या के बाद आतंकियों को समझ नहीं आया कि आखिर किसने उसे मौत के घाट उतारा।

अज्ञात बंदूकधारियों ने की हत्‍यासैयद नूर शालोबर: सैयद नूर शालोबर भारत के कश्‍मीर में आतंक फैलाने के लिए मोस्‍ट वॉन्‍टेड था। सैयद नूर शालोबर की 4 मार्च 2023 को हत्या कर दी गई। भारत के इस मोस्‍ट वॉन्‍टेड को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी थी। वह पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर कश्मीर में आतंक फैलाने का काम करता था और नए आतंकियों की फौज को ट्रेनिंग देता था।

कराची में सरेआम हत्‍या
सरदार हुसैन: सरदार हुसैन अरेन की 1 अगस्त 2023 को गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। हुसैन हाफिज सईद से जुड़ा आतंकवादी था। हालांकि इस हत्‍या की जिम्मेदारी सिंध में मौजूद सिंधुदेश रेवोलुसनरी आर्मी (SRA) ने ली थी। जमात-उद-दावा से जुड़े आतंकी की उसकी दुकान के नजदीक गोली मार दी गई, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हुसैन पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के मदरसा नेटवर्क को चलाता था।

मस्‍जिद में किया ढेर
अबु कासिम: हाफिज सईद का करीबी अबु कासिम 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले में ढांगरी आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। ढांगरी गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 13 घायल हो गए थे। यह भारत में वॉन्‍टेड था। आतंकवादी अबु कासिम को 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी।

भारत में जेल काटी, पाकिस्‍तान में मौत
शाहिद लतीफ: पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत के मोस्टवांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की 11 अक्तूबर 2023 को सियालकोट में हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने एक मस्जिद में गोली मार दी। शाहिद लतीफ को 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था। लतीफ भारतीय जेल में करीब 16 साल तक बंद रहा। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।

कुलभूषण जाधव को किया था अगवा
मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज:  आईएसआई एजेंट मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज की बलूचिस्तान के केच इलाके में 11 अक्‍टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाहौर के बारे में कहा जाता है कि उसने ही ईरान से कुलभूषण जाधव को अगवा कर आईएसआई के हवाले किया था। भारतीय नौसेना से रिटायर हुए कुलभूषण जाधव इस वक्त पाकिस्तान की जेल में हैं।
webdunia

मसूद अजहर का करीबी
दाऊद मलिक: 20 अक्‍टूबर को उत्तरी वजीरिस्तान में मसूद अजहर का एक और करीबी आतंकी दाऊद मलिक मारा गया। 'जैश-ए-मोहम्मद' के अलावा दाऊद मलिक, लश्कर-ए-जब्बर और लश्कर-आई-जांगवी से भी जुड़ा हुआ था।

दाऊद का गुर्गा सलीम भी ढेर
मोहम्मद सलीम: 23 अक्‍टूबर 2023 को दाऊद इब्राहिम का गुर्गा मोहम्मद सलीम को मार दिया गया। कराची की दिल्ली कॉलोनी में रहने वाले सलीम की अज्ञात लोगों ने हत्या करके शव दरगाह अली शाह सखी सरमस्त के करीब ल्यारी नदी में फेंक दिया था। बाद में पुलिस ने नदी से उसका शव बरामद किया।

घर में मिली सिर कटी शाहिद की लाश
ख्वाजा शाहिद: 5 नवंबर 2023 को आतंकी ख्वाजा शाहिद पीओके में उसके घर में मृत पाया गया। साल 2018 में जम्मू में सेना के कैंप पर हमले के मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने से कुछ दिन पहले ख्वाजा शाहिद को अगवा किया गया था।

अज्ञात लोगों ने मारा अकरम को
अकरम खान:  9 नवंबर 2023 को भारत में वांछित एक और आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की हत्या कर दी गई। अकरम को पाकिस्तान के बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। आतंकी अकरम गाजी ने साल 2018 से 2020 तक लश्कर भर्ती सेल का नेतृत्व किया था। साथ ही वह पाकिस्तान में अपने भारत विरोधी भाषणों के लिए जाना जाता था। वह लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

तारिक रहीम: जैश कमांडर मौलाना तारिक रहीम उल्लाह तारिक को 12 नवंबर 2023 को गोली मार दी गई। रहीम उल्लाह भारत के मोस्ट वांटेड मौलाना मसूद अजहर का करीबी था। रहीम उल्लाह की कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह कराची में भारत के खिलाफ जुटी भीड़ को संबोधित करने जा रहा था।

अज्ञात बाइकसवारों ने रोका और मार दी गोली
मोहम्मद मुजम्मिल: सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर के आतंकी मोहम्मद मुजम्मिल को 14 नवंबर 2023 को गोली मारकर हत्‍या कर दी। वो अपने साथी नईम-उर-रहमान के साथ कार में सियालकोट के पसरूर इलाके में था। उसी दौरान खोखरण चौक के पास बाइक सवार हमलावरों ने कार को रोककर गोलियों से मुजम्मिल और उसके साथी को मौत के घाट उतार दिया।

सीआरपीएफ पर हमले की साजिश की थी
हंजला अदनान: 6 दिसंबर 2023 को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला अदनान की कराची में हथियारों से लैस लोगों ने हत्या कर दी। पाकिस्तान के कराची में उसे गोलियों से भून दिया गया। हंजला ने 2016 में जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की साजिश रची थी। हंजला को हाफिज सईद का करीबी माना जाता था। हाफिज 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है।

कौन है भारत के दुश्‍मनों के अज्ञात कातिल
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कौन पाकिस्‍तान में भारत के दुश्‍मनों का खात्‍मा कर रहा है। बता दें कि आईएसआई इन आतंकियों को न सिर्फ पनाह बल्‍कि सिक्‍योरिटी भी देता रहा है। मारे गए आतंकियों में 'जैश-ए-मोहम्मद', 'लश्कर ए तैयबा', लश्कर-ए-जब्बर, 'डाऊद कंपनी', और लश्कर-आई-जांगवी जैसे आतंकी संगठन शामिल हैं।

क्‍या पाकिस्‍तान कर रहा मर्डर: कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों को इस्‍तेमाल कर मार देने वाले पैटर्न को फॉलो करती है। ऐसे में संभव है कि पाकिस्‍तान ही इन्‍हें मरवा रहा हो। दूसरा तर्क यह दिया जा रहा है कि आतंकी वर्चस्व की लड़ाई में एक दूसरे को मार रहे हैं। तीसरा तर्क है कि कंगाल हो रहे पाकिस्‍तान को इन आतंकियों की वजह ब्लैक लिस्टेड होने का डर बना रहता है। ऐसे में हो सकता है कि सरकार ही इनका खात्मा कर रही हो।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भाजपा का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- उड़ा रही हैं गरीबों का मजाक