Army Recruitment 2022: 81100 रुपए तक सैलरी का पैकेज, कैसे करें आवेदन 10वीं, 12वीं पास छात्र
जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट सेंटर, जबलपुर (मध्य प्रदेश) ने ग्रुप सी भर्ती 2022 का एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें ड्राफ्ट्समैन कुक, बूटमेकर, स्टेनोग्राफर, मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS), टेलर आदि कई पद भरे जाने हैं। इसमें ग्रुप सी पदों पर निकली भर्तियों में 81,100 रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाएगी। यह भर्ती खास तौर पर 10वीं, 12वीं पास छात्रों के लिए हैं।
वर्तमान समय में बढ़ती बेरोजगारी के दौरान यह एक अच्छी खबर है, जो कि जॉब पाने के इच्छुक छात्रों के लिए भारतीय सेना (India Army Recruitment 2022) में भर्ती होने तथा अपना करियर बनाने का नया और उपयुक्त रास्ता कहा जा सकता है। इसके लिए आपको Army JK Regimental Centre group c recruitment 2022 के पदों पर चयनित होने के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना भर्ती (Sena Bharti 2022) में आवेदन करना होगा और इसमें आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई 2022 रखी गई हैं। इसमें कुल 24 पदों पर भर्ती की जानी है। खाली पदों की संख्या का विवरण नीचे दिया जा रहा हैं।
आवेदन के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके साफ-साफ हैंडराइटिंग में भरना आवश्यक है तथा अंग्रेजी में एक स्व-संबोधित लिफाफा जिसका (आकार 23 सेमी X 10 सेमी से छोटा नहीं) के साथ भरा हुआ तथा उस पर उचित मुहर के साथ विधिवत रूप से चिपका हुआ होना चाहिए। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को सिले, दस्तावेजों की सभी प्रासंगिक सत्यापित फोटोकॉपी आवेदन का समर्थन करते हुए तथा लिफाफे के टॉप पर 'आवेदन के लिए पद का नाम' लिखकर पोस्ट द्वारा ही निम्न पते पर भेजना जरूरी होगा।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II और ड्राफ्ट्समैन: 25500 रुपए से 81100 रुपए तक (लेवल-4)। कुक और बूटमेकर: 19900 रुपए से 63200 रुपए (लेवल-2)। टेलर, एमटीएस (सफाईकर्मी), वाशरमैन, बारबर, एमटीएस (माली): 18000 रुपए से 56900 रुपए तक (लेवल-1) पर सैलरी प्रदान की जाएगी।
पता- 'SELECTION BOARD GP'C' POST JAK RIF REGIMENTAL CENTRE JABALPUR CANTT PIN 482001'
खाली पदों का विवरण-
- टेलर- 02 पद
- एमटीएस- 03 पद
- वॉशरमैन- 02 पद
- नाई- 03 पद
- एमटीएस (माली)- 01 पद।
- स्टेनोग्राफर- 01 पद
- ड्राफ्ट्समैन- 01 पद
- कुक- 08 पद
- बूटमेकर- 03 पद
આગળનો લેખ